City Post Live
NEWS 24x7

आयुर्वेदिक दवा बताकर रम की बोतल से शराब पी रही छात्रा रास्ते में बेहोश होकर गिरी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

आयुर्वेदिक दवा बताकर रम की बोतल से शराब पी रही छात्रा रास्ते में बेहोश होकर गिरी

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार के आरा से अपने दोस्तों के साथ पढ़ने निकली एक छात्रा अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ी. जिसके बाद रास्ते से गुजर रहे लोगों ने छात्रा को उठाकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. इस दौरान जब डॉक्टर समेत नर्स ने उसे इंजेक्शन व स्लाईन लगाने का प्रयास किया तो वह हो-हंगामा करने लगी. जिसके बाद पता चला कि वह नशे में चूर है.

 

 

मिली जानकारी के अनुसार कोईलवर प्रखंड के एक गांव की बीए पार्ट-वन की छात्रा आरा के प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ती है. सोमवार को वह दो सहेलियों के साथ कॉलेज जाने के लिए गांव से आरा आई थी. तभी करीब साढ़े बारह बजे जब वह अपने दोनों दोस्तों के साथ पैदल बस स्टैंड जा रही थी कि अचानक शिवगंज दुर्गा मंदिर के समीप बेहोश होकर गिर पड़ी. जिसके बाद रास्ते से गुजर रहे लोग उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में ले गए. वहां डॉक्टर ने उसे देखने के बाद इंजेक्शन एवं स्लाइन लगाने का परामर्श दिया. लेकिन, उसके हंगामे की वजह से ना स्लाइन लग सका ना ही इंजेक्शन दिया जा सका.

 

 

 

 

छात्रा को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाए जाने के बाद उसकी दोस्तों ने डॉक्टर्स को बताया कि -उसके बैग मेंं पानी के बोतल में आयुर्वेदिक दवा है. जिसे छात्रा दो-दो मिनट पर पी रही थी. पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और वह सड़क पर गिर पड़ी. डॉक्टर ने जब पानी के बोतल में रखे गए पेयपदार्थ को देखा तो उसमें रम (शराब) भरा हुआ था.  छात्र की सहेलियों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दे दी. जिसके बाद परिजन  उसे अपने घर ले गए.

यह भी पढ़ें – लालू यादव पर आयकर विभाग का शिकंजा,128 करोड़ की बेनामी संपत्ति हो सकती है जब्त

 

 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.