‘ठगबंधन, लठबंधन और लूटबंधन ओर दंगातंत्र चाहते थे नीतीश इसलिए छोड़ा महागठबंधन’
सिटी पोस्ट लाइवः भाजपा खेमे से आने वाले बिहार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार के उस बयान ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़ने और एनडीए में आने को लेकर कहा है कि नीतीश कुमार को बीजेपी बुलाने नही गयी थी वे खुद आए थे। जाहिर है इस बयान से बीजेपी-जेडीयू के बीच की तल्खी बढ़ सकती है और संभवतः बढ़ भी रही है। उधर विपक्ष ने इस बयान को हाथोंहाथ लपक लिया है। चुनावी मौसम में नीतीश कुमार के खिलाफ उनके हीं कैबिनेट के एक मंत्री का बयान विपक्ष की सियासत के लिए आॅक्सीजन बन गया है।
बीजेपी के मंत्री कह रहे है नीतीश कुमार हालातों और मजबूरियों के मुख्यमंत्री है। कोई उन्हें बुलाने गया था क्या? वो ख़ुद महागठबंधन को ठगकर और सृजन घोटाले में अपनी गर्दन बचाने के लिए भाजपा में आए है। सुन लीजिए। नीतीश जी को ऐसा ही ठगबंधन, लठबंधन, लूटबंधन और दंगातंत्र चाहिए था। pic.twitter.com/cdkIHHTGpN
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 9, 2018
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस बयान के बाद लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। तेजस्वी ने एक बार फिर इस बयान को लेकर ट्वीट किया है और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने लिखा कि-‘ बीजेपी के मंत्री कह रह े हैं कि नीतीश कुमार हालातों और मजबूरियों के मुख्यमंत्री हैं। कोई उन्हें बुलाने गया था क्या? वो खुद महागठबंधन को ठगकर और सृजन घोटाले में अपनी गर्दन बचाने के लिए भाजपा में आए हैं। सुन लीजिए, नीतीश जी को ऐसा हीं ठगबंधन, लठबंधन और लूटबंधन दंगातंत्र चाहिए था। जाहिर पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार के बयान ने बिहार की राजनीति को गरमा दिया है साथ हीं बीजेपी की फजीहत बढ़ा दी है क्योंकि छात्रसंघ चुनाव को लेकर पहले हीं बीजेपी-जेडीयू के बीच रिश्तों में थोड़ी तल्खी आयी है। उपर से अब इस बयान के बाद यह तल्खी और बढ़ सकती है।
Comments are closed.