City Post Live
NEWS 24x7

‘लालू दरबार’ पर जेल प्रशासन की सख्ती, घंटो खंगाला रिम्स का पेइंग वार्ड

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

‘लालू दरबार’ पर जेल प्रशासन की सख्ती, घंटो खंगाला रिम्स का पेइंग वार्ड

सिटी पोस्ट लाइवः रांची के रिम्स से बड़ी खबर सामने आ रही है। रिम्स के पेइंग वार्ड को पुलिस ने घंटो खंगाला है। जेल आईजी और रांची के सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने यह छापेमारी की है और पेइंग वार्ड में बारीकी के साथ घंटो एक एक चीज को तलाशा है। गौरतलब है कि जेल नियमों की धज्ज्यिां उड़ाकर लगातार सियासी दरबार सजा रहे लालू प्रसाद के बारे में लगातार बेरोक-टोक लोगों से मिलने की खबरें आ रही थी। जेल नियमों के मुताबिक राजद सुप्रीमो और चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता लालू प्रसाद से अधिकतम तीन लोग ही एक सप्‍ताह में मुलाकात कर सकते हैं। लेकिन हाल के दिनों में 10-12 लोगों के मिलने की जानकारी सामने आ रही थी।

बताया जा रहा है कि लालू यादव द्वारा अपने पेईंग वार्ड में सियासी दरबार लगाए जाने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट हुआ। रविवार को कई बड़े अधिकारी रिम्स पहुंचे और लालू प्रसाद के वार्ड का निरीक्षण किया। जेल आइजी शशिरंजन, जेल अधीक्षक, सिटी एसपी, सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय समेत अन्य अधिकारी रविवार दोपहर रिम्स पहुंचे और लालू के वार्ड की सघन जांच की।

आपको बता दें कि हाल के दिनों में बीजेपी और जेडीयू लगातार आरजेडी और लालू प्रसाद यादव पर हमलावर थी। दोनों दलों आरोप लगाया था कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लालू लगतार जेल मैन्युल का उलंघन कर रहे हैं और रिम्स के पेइंग वार्ड में दरबार लगा रहे हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.