City Post Live
NEWS 24x7

पटना में गंगा और पुन-पुन नदी के उफान में ठहराव लेकिन सोन का बढ़ा जलस्तर

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : पिछले दो दिन से बारिश थमने की वजह से बिहार में गंगा नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी नहीं हो रही है.सोमवार को 9 घंटे से दीघा घाट पर गंगा का जलस्तर स्थिर है. गांधी घाट पर जलस्तर में 3 सेमी की कमी आई है. लेकिन, हाथिदह में 1.12 मीटर जलस्तर बढ़ा है. सोमवार की सुबह 6 बजे दीघाघाट पर जलस्तर 47.74 मीटर, गांधीघाट पर 47.17 मीटर, हाथीदह में 38.98 मीटर मापा गया था. जबकि शाम 3 बजे दीघाघाट पर 47.74 मीटर, गांधीघाट पर 47.14 मीटर, हथिदह में 40.10 मीटर जलस्तर मापा गया है.रविवार की शाम 4 बजे दीघा घाट का जलस्तर 47.59 मीटर, गांधी घाट का जलस्तर 47.15 मीटर, हाथीदह में 39.59 मापा गया था.

24 घंटे में सोन नदी के जलस्तर में इंद्रपुरी घाट पर 66 सेमी, कोईलवर घाट पर 17 मीटर, मनेर घाट पर 6 सेमी की बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को इंदुपुरी घाट पर जलस्तर 103.10 मीटर, कोईलवर घाट पर 49.65 मीटर, मनेर घाट पर 49.29 मीटर है., 24 घंटे में पुनपुन नदी के जलस्तर में कमी आई है. पालमेरगंज घाट पर 93.44 मीटर, किंजर घाट पर 64.43 मीटर और श्रीपालपुर घाट पर 49.48 मीटर जलस्तर मापा गया है.21 जून 2020 की तुलना में 21 जून 2021 को गंगा का जलस्तर 3 मीटर ऊपर है. मानसून आने के साथ बारिश होने से गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई है. 21 जून 2020 को दीघा घाट पर 44.98 मीटर, गांधी घाट पर 44.54 मीटर और हाथिदह में 36.26 मीटर जलस्तर मापा गया था. 21 जून 2021 को दीघा घाट पर 47.74 मीटर, गांधीघाट पर 44.54 मीटर, हथिदह में 39.98 मीटर मापा गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.