City Post Live
NEWS 24x7

STET परीक्षा का रिजल्ट आते ही 34 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

STET परीक्षा का रिजल्ट आते ही 34 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति.

सिटी पोस्ट लाइव : एसटीईटी रिजल्ट (Bihar STET Result) का रिजल्ट अब बहुत जल्द आनेवाला है. शिक्षा विभाग में आज हुई कई मुद्दों पर  बैठक में 15 मई से पहले एसटीईटी (STET) का रिजल्ट जारी करने को लेकर सहमति बन गई है.सरकार ने रिजल्ट जारी होते ही राज्य में 34000 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति करने का फैसला भी ले लिया है.प्राथमिक शिक्षा निदेशक रणजीत कुमार सिंह के अनुसार एसटीईटी के साथ टीईटी पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी लॉकडाउन खत्म होते ही ली जाएगी. लेकिन उसको लेकर एनसीटीई से बहाली को लेकर मार्गदर्शन मांगा गया है और मार्गदर्शन आते ही टीईटी की भी बहाली ली जाएगी.

गौरतलब है कि इससे पहले बिहार सरकार ने 33,916 शिक्षकों की नियुक्ति करने का फैसला लिया था. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय किया गया था. बैठक में इसके अलावा कई अहम फैसलों पर मुहर लगी.

बिहार कैबिनेट‌ ने राज्य के माध्यमिक विद्यालय विहीन पंचायतों में स्थापित किए जा रहे उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कुल 32,916 माध्यमिक शिक्षकों के पद तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर विषय में उच्च माध्यमिक शिक्षक के 1000 पद सहित कुल 33,916 शिक्षक के पदों की सृजन की मंगलवार को स्वीकृति प्रदान कर दी थी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.