City Post Live
NEWS 24x7

लोक आस्था का महापर्व दुर्गा पूजा में नहीं होगी प्रतिमा स्थापित, कलश पूजा करने का निर्देश

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : भागलपुर में दुर्गापूजा के आयोजन पर संशय की स्थिति खत्म हो चुकी है।इसी कड़ी में एसडीओ ने आज बैठक के दौरान मूर्ति प्रतिस्थापित नहीं करने की बात कही, हालांकि इस दौरान केवल मंदिरों में कलश पूजा ही की जाएगी। दरअसल आज एसडीओ आशीष नारायण के नेतृत्व में टाउन हॉल में पूजा महा समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।वहीं बैठक के दौरान पूजा समिति के सदस्यों ने एक स्वर में जिला प्रशासन से दुर्गापूजा में मूर्ति की प्रतिस्थापना और पूजा करने की अनुमति देने की मांग की है।इसके पश्चात एसडीओ आशीष नारायण ने बैठक में कहा कि पूजा हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।

लेकिन संक्रमण का कहर भी दैविक आपदा के रूप में पर्याय बन चुकी है।उन्होंने कहा कि अगर हमलोग संक्रमण से बचेंगे तो पूजा आने वाले सालों में भी करेंगे।लेकिन अगर संक्रमण को नजरअंदाज किया गया तो इसका बुरा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। एसडीओ ने मेला आयोजन तो दूर सभी दुर्गास्थान में केवल कलश पूजा होने की बात कही है।उन्होंने साफ कर दिया है कि मंदिरों में दुर्गा महरानी की मूर्ति की प्रतिस्थापना नहीं की जाएगी।वहीं दूसरी ओर दुर्गा पूजा में मूर्ति के स्थापना पर प्रतिबंध के बाद दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष सह भाजपा के नगर अध्यक्ष अभय कुमार घोष ने कहा कि दुर्गा पूजा लोगों के आस्था से जुड़ा हुआ है, वहीं इसका आयोजन नहीं होने से चुनाव में भी इसका असर पड़ सकता है।

भागलपुर से अरविन्द कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.