केन्द्रीय मंत्री का बयान-‘ अब कोई सबूत मांगे तो जहाज में बांधकर ले जाएं’

City Post Live - Desk

केन्द्रीय मंत्री का बयान-‘ अब कोई सबूत मांगे तो जहाज में बांधकर ले जाएं’

सिटी पोस्ट लाइवः भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को पुलवामा आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। एयर स्ट्राइक की और पाकिस्तान के घर में घुसकर उसके आतंकी ठिकाने तबाह किये। लेकिन इस एयर स्ट्राइक पर भी राजनीति हुई और हो रही है। विपक्षी पार्टियों ने इसका सबूत मांगा। अब केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अब कोई सबूत मांगे तो उसे जहाज में बांधकर ले जाया जाना चाहिए जिससे वे मरने वाले आतंकियों की संख्या गिन सकें। उन्होंने कहा कि आपको क्या लगता है 1000 किलो के बम विस्फोट के बाद आतंकी नहीं मारे गये होंगे?

दरअसल बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद विपक्षी दल ने केन्द्र सरकार से मारे गये आतंकियों की स ंख्या के बारे में सवाल पूछ रहे हैं। ऐसे में वीके सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगली बार भारत कुछ करें तो मुझे लगता है कि विपक्षी जो ये प्रश्न उठाते हैं, उनको हवाई जहाज के नीचे बांधकर ले जाएं। जब बम चलें तो उनको वहीं उतारे दंे ताकि टारगेट की गयी जगहों को देखें और वापस आएं।

Share This Article