प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे हैं नीतीन नवीन, जानिए क्यों शीर्ष नेतृत्व की पहली पसंद हैं?
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार बीजेपी के शीर्ष पद पर वैकेंसी है। प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के केन्द्र में गृह राज्य मंत्री बन जाने के बाद इस पद को लेकर नये चेहरे तलाशे जा रहे हैं। सियासत के गलियारों से लेकर मीडिया की रिपोर्ट्स में कई नाम तैर रहे हैं लेकिन उन नामों की फेहरिस्त में सबसे उपर नीतीन नवीन का नाम है। नवीन फिलहाल भाजयूमों के प्रदेश महासचिव हैं और बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए उनकी दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है। इस मजबूत दावेदारी के पीछे कई मजबूत कारण हैं। मसलन नीतीश नवीन सात सालों से भाजयुमों के प्रदेश महासचिव हैं। उन्हें सिक्किम का प्रभारी भी बनाया गया है। पटना पश्चिम सीट से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गये हैं।
नीतीन नवीन भाजयूमों के पहले ऐसे महासचिव हें जिन्हें किसी राज्य का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा दूसरी कई वजहें भी है जो उनके पक्ष में जाती है। नीतीन नवीन बिहार के कद्दावर नेता दिवंगत नवीन किशोर सिन्हा के बेटे हैं जिनकी बीजेपी में अपनी एक साख रही है। नीतीन नवीन की अपनी छवि भी एक काम करने वाले व्यक्ति और सांठनिक सूझ-बूझ में माहिर व्यक्ति के रूप में है। वे बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की पहली पसंद हैं क्योंकि वे अपने सियासी दुश्मनों पर आक्रामक जरूर रहे हैं लेकिन विवादों से दूर रहे हैं।
कहा जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी भी उन्हें काफी पसंद करते हैं और इन तमाम वजहों से यह कयास मजबूत लगते हैं कि नीतीन नवीन बिहार बीजेपी के अगले प्रदेश अध्यक्ष हो सकते हैं क्योंकि पीएम मोदी और अमित शाह का युवाओं पर ज्यादा जो र रहा है और संभवतः नीतीन नवीन बीजेपी के शीष नेतृत्व की जरूरतों में फिट बैठते हैं।
Comments are closed.