City Post Live
NEWS 24x7

शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव ने लिया धरना सभा में भाग, हड़ताली शिक्षकों को किया संबोधित

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव ने लिया धरना सभा में भाग, हड़ताली शिक्षकों को किया संबोधित

सिटी पोस्ट लाइव: बेगूसराय में 26 फरवरी से माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक हड़ताल पर हैं. और मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर डीएम ऑफिस पर धरना पर बैठे हैं. आज इस धरने में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने डीएम ऑफिस पर धरना सभा में भाग लिया.

वही प्रदेश महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने हड़ताली शिक्षकों को संबोधित किया. शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि, सरकार के अधिकारी तानाशाही हैं, उनके कारण वार्ता नहीं हो पाई. इस कारण मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर शिक्षक हड़ताल पर हैं. मौके पर मौजूद महासचिव ने कहा कि शिक्षकों पर नियम के विरुद्ध निलंबन और प्राथमिकी की कार्रवाई की गई. बलात्कारी, सेंधमारी और हिंसा फैलाने वालों पर कार्यवाही नहीं होती है, और देश के निर्माता शिक्षक पर बिना नियम के ही कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़े : ट्रक की चपेट में आए चाचा-भतीजा, एक की हुई मौत, एक घायल

आगे कहा की, जब तक वे रहेंगे किसी भी तरह की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जब तक मांग पूरी नहीं होगी और दंडात्मक कार्रवाई वापस नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि, कोर्ट ने भी सभी तरह के शिक्षकों पर की गई कार्यवाही को निरस्त कर दिया है और सरकार को कहा है कि, राज्य में पठन-पाठन बंद है, उस पर पहल करें.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.