सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से झारखंड में कोविड से लड़ने के लिए मिलिटरी और पारा मिलिटरी की मदद मांगी है। इस संबंध में शनिवार को हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि कोरोना की इस दूसरी लहर की वजह से झारखंड मे जो हालात पैदा हुए हैं, उसमें इस पिछड़े राज्य में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं और संसाधनों के बूते लड़ने में परेशानी पैदा हो रही है। राज्य में सरकारी और सार्वजनिक उपक्रमों के अस्पतालों में जितने डॉक्टर और पारामेडिकल स्टाफ तैनात हैं, उनका उपयोग करने के बावजूद स्थिति को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि झारखंड उग्रवाद प्रभावित राज्य है। यहां बड़ी तादाद में सीआरपीएफ और एसएसबी सहित अन्य पारा मिलिटरी फोर्सेज की तैनाती है। इन फोर्सेज के पास डॉक्टर और पारा मिलिटरी स्टाफ भी हैं. इसके अलावा रांची और रामगढ़ में दो मिलिटरी हॉस्पिटल्स भी हैं। इन डॉक्टर्स और पारा मिलिटरी स्टाफ की सेवाएं झारखंड के कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध हो जाये तो बड़ी राहत होगी. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से गुजारिश की है कि वे इसके लिए गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय को निर्देश दें, ताकि झारखंड में कोविड मैनेजमेंट में मदद मिल सके।
Comments are closed.