ममता बनर्जी के समर्थन में खुलकर खड़े हुए तेजस्वी यादव, कोलकाता भी जा रहे हैं
सिटी पोस्ट लाइवः खबर कोलकाता मेें सीबीआई और पुलिस विवाद से जुड़ी हुई हैै। इस पूरे मामले ने अब पूरी तरह से राजनीतिक रंग ले लिया है। देश की तकरीबन सभी पार्टियां ममता बनर्जी के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी ममता बनर्जी के समर्थन में खुलकर खड़े हो गये हैं। ऐसी खबर है कि वे पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मिलने कोलकाता भी जाएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने सोमवार को कहा कि देश की सरकार तानाशाह हो गई है . ममता बनर्जी ने सही फैसला लिया है और उनके समर्थन में तेजस्वी यादव भी कोलकाता जाएंगे. तिवारी ने कहा कि देश में आज युद्ध जैसे हालात बन गए हैं और नरेंद्र मोदी की सरकार इन दिनों विरोधियों को चुन चुनकर टारगेट कर रही है. जो लालू परिवार के साथ हुआ है वही कोलकाता में दोहराने की तैयारी थी.
उन्होने कहा कि ममता बनर्जी ने सही कदम उठाया है. मालूम हो कि इससे पहले तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा था कश्कुछ महीनों में सीबीआई पर बीजेपी दफ्तर के दवाब में लिए गए राजनीतिक निर्णयों के कारण राज्य सरकारों को ऐसा निर्णय लेना पड़ेगा. अगर अब भी सीबीआई बीजेपी के गठबंधन सहयोगी की तरह कार्यरत रही तो किसी दिन न्याय प्रिय आम अवाम अपने तरीके से इनका हिसाब ना कर दे.
Comments are closed.