City Post Live
NEWS 24x7

रालोसपा में घमाशान शुरू, नागमणि समेत कई नेता जा सकते हैं महागठबंधन के साथ

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

रालोसपा में घमशान शुरू, नागमणि समेत कई नेता जा सकते हैं महागठबंधन के साथ

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी-जेडीयू के बीच सीट बटवारा फाइनल हो गया है. जेडीयू को 16 सीटें मिली हैं और बीजेपी इसबार केवल 17 सीटों पर लडेगी. अभीतक इस बात का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन अभी से एनडीए के सहयोगी दल रालोसपा के अंदर घमाशान शुरू हो चूका है.सूत्रों के अनुसार उपेन्द्र कुशवाहा ने अभीतक पार्टी नेताओं के साथ सीटों के बटवारे को लेकर चल रही जानकारी साझा नहीं की है.लेकिन समझुअते में सूत्रों के हवाले से केवल दो सीटें ही मिलने  की जानकारी के बाद घमाशान शुरू हो चूका है.रालोसपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नागमणि बेहद नाराज हैं. उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के साथ बातचीत शुरू कर दी है.

पहले लालू यादव की कोशिश थी कि उपेन्द्र कुशवाहा पार्टी में आ जाएँ लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा के साथ अभीतक आरजेडी सुप्रीमो की बातचीत शुरू भी नहीं हो सकी है. अभीतक नागमणि के साथ ही लालू यादव बातचीत कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार अगर उपेन्द्र कुशवाहा दो सीटों पर मान गए तो नागमणि और  लोक सभा चुनाव लड़ने के आतुर कई रालोसपा नेता एनडीए को छोड़ आरजेडी के साथ जा सकते हैं. नागमणि आरजेडी से दो सीटों की मांग कर रहे हैं.. एक सीट वो जहानाबाद अपने लिए और अपनी पत्नी के लिए छात्र सीट मांग  रहे हैं. लेकिन पेंच ये है कि लालू यादव छात्र सीट अपनी पार्टी के नेता बालू के कारोबारी सुभाष यादव को देने का वादा कर चुके हैं. सुभाष यादव अभी से छात्र में घूमना शुरू कर चुके हैं.

बिहार एनडीए में  2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर आई है.सूत्रों के अनुसार जेडीयू-बीजेपी के बीच सीटों का बटवारा फाइनल हो गया है.सूत्रों के अनुसार बीजेपी 17 और जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लडेगा.एलजेपी को 5 और रालोसपा को 2 सीटें मिली हैं. अभीतक सीटों के बटवारे को लेकर बीजेपी-जेडीयू के बीच सहमति बनी है. एलजेपी-रालोसपा के साथ अभी सीटों के बटवारे को लेकर सहमति बननी है.

गौरतलब है कि पिछले लोक सभा चुनाव में रालोसपा को 3 सीटें मिली थी और एलजेपी को 7 सीटें. इसबार रालोसपा का एक सीट और एलजेपी के 2 सीट जेडीयू के हिस्से में जा चुकी है. बीजेपी ने भी अपनी 5 सीटें जेडीयू के लिए छोड़ दी है. अब देखना ये है कि बीजेपी-जेडीयू के बीच हुए इस सीट बटवारे पर एलजेपी-रालोसपा कैसे रिएक्ट करती हैं. सूत्रों के अनुसार उपेन्द्र कुशवाहा को इसकी भनक लग चुकी है. भनक लगते ही कुशवाहा ने फिर से यदुवंशियों के साथ खीर बनाने की बात शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार केवल 2 सीट मिलने को लेकर रालोसपा में खलबली मच गई है. रालोसपा के कई बड़े कुशवाहा नेता बीजेपी को छोड़ महागठबंधन के साथ जाए का दबाव उपेन्द्र कुशवाहा पर बनाने लगे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.