City Post Live
NEWS 24x7

पुणे से गोरखपुर के लिए लखनऊ होकर 24 अप्रैल से चलेगी स्पेशल ट्रेन

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 01467 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 24 अप्रैल से करेगा। इसके अलावा समस्तीपुर से राजकोट के लिए लखनऊ होकर एक स्पेशल ट्रेन (09522) 24 अप्रैल को चलाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 01467 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 24 अप्रैल से किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल को पुणे से रात 09:40 बजे चलकर अगले दिन दोपहर लखनऊ जंक्शन पर 12:15 बजे पहुंचकर शाम 06:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 01468 गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल को गोरखपुर से रात 09:30 बजे चलकर अगले दिन तड़के 03:10 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचकर दूसरे दिन सुबह 06:25 बजे पुणे पहुंचेगी।

समस्तीपुर से राजकोट के लिए ऐशबाग होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन समस्तीपुर से राजकोट के लिए स्पेशल ट्रेन (09522) ऐशबाग होकर 24 अप्रैल को एक फेरे के लिए चलाएगा। यह स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से सुबह 6:20 बजे चलकर लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन से रात 09:02 बजे होते हुए तीसरे दिन तड़के सुबह 03:05 बजे राजकोट पहुंचेगी।

दिल्ली की ट्रेनों में 25 वेटिंग होने पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों में 25 वेटिंग होने पर उस रूट पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्देश दिया है। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में सभी डीआरएम को पत्र भेजा है। बोर्ड से निर्देश मिलने पर अब लखनऊ मंडल प्रशासन ने भी दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने गुरुवार को बताया कि पुणे-गोरखपुर और समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 24 अप्रैल से किया जाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। इन स्पेशल ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना जरूरी है। उन्होंने बताया कि ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इनमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.