City Post Live
NEWS 24x7

तेलंगाना से प्रवासी मजदूरों को लेकर गया पहुंची स्पेशल ट्रेन, टेस्ट के बाद जा पाएंगे घर

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

तेलंगाना से प्रवासी मजदूरों को लेकर गया पहुंची स्पेशल ट्रेन, टेस्ट के बाद जा पाएंगे घर

सिटी पोस्ट लाइव : देश के विभिन्न इलाकों में फंसे बिहारियों का वापस अपने प्रदेश आने का सिलसिला निरंतर जारी है। आज फिर तेलंगाना स्पेशल एक्सप्रेस गया पहुंची। इस स्पेशल ट्रेन से बिहार के औरंगाबाद , कैमूर , बक्सर , भभुआ , रोहतास , भोजपुर सहित कई जिलों के लगभग साढे बारह सौ बिहारियों का जत्था पहुंचा। इस बाबत गया के जिला प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है। पिछली बार पहुंची बिहारियों के जत्थे को लेकर ट्रेन गया जंक्शन पर आई थी, उस वक्त अफरा-तफरी मच गई थी। इस बार सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड 19 के सेंट्रल गाइडलाइन को कम्प्लीट पालन कराने के लिए भारी संख्या में जिला प्रशासन के लोग मौजूद थे। तेलंगाना श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले सभी लोगों को अपने अपने गृह जिला में भेजने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में बस से रेलवे स्टेशन परिसर में लगाई है।

इन सभी का टेस्ट करने के बाद गृह जिला भेजे जाएंगे। वहां उनके गांव प्रखंड या अनुमंडल में मौजूद सामुदायिक भवन अतिथिशाला आदि गृहों में उन्हें 14 दिन के लिए कोरोनटाईन किया जाएगा। इसके बाद वह अपने अपने घर जा सकेंगे। सेंट्रल गाइडलाइन के मुताबिक कोविद 19 के नियम का पालन करने के लिए जिला प्रशासन और बिहार सरकार ने पूरी तरह कमर कस ली है। इन सभी बाहर से आने वाले श्रमिकों को बेहतर सुविधा मिले इसका भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। ऐसी खबर आ रही थी कि कोरोनटाईन में रहने वाले लोगों को बेहतर सुधार नहीं मिल रही थी। इस शिकायत के बाद प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को और मजबूत किया गया है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.