City Post Live
NEWS 24x7

मिल्क फेडरेशन में स्पेशल ऑडिट, जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई: कृषिमंत्री

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

मिल्क फेडरेशन में स्पेशल ऑडिट, जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई: कृषिमंत्री

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल ने कहा है कि झारखंड मिल्क फेडरेशन में गड़बड़ियों की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि मिल्क फेडरेशन में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमिता की शिकायत के मद्देनजर वित्त विभाग से विशेष ऑडिट कराने को लेकर भी पत्र लिया गया है। कृषि मंत्री ने निर्दलीय विधायक सरयू राय के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में कहा कि नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड, एनडीडीबी के साथ राज्य सरकार का जो पूर्व में एमओयू हुआ है,उसके अनुसार एनडीडीबी का कहना है कि राज्य सरकार उसके कार्यां में हस्तक्षेप नहीं कर सकती। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गड़बड़ियों की शिकायत के बाद जांच को लेकर एक समिति भी बनायी गयी थी, लेकिन एनडीडीबी के पदाधिकारियों ने सहयोग नहीं किया, जिसके बाद राज्य सरकार की ओर से स्पेशल ऑडिट कराने का पत्र लिया गया है। उन्होंने बताया कि लोकायुक्त की जांच के बाद एनडीडीबी को भी कार्रवाई के लिए दो महीने का समय दिया गया है और गुजरात के न्यायाधीश द्वारा जांच की जा रही है।

कृषि मंत्री ने बताया कि एनडीडीबी द्वारा जांच में सहयोग नहीं किये जाने के कारण ही अब राज्य सरकार ने अगली बार वित्तीय सहायता देने के पहले एमओयू में नये प्रावधान को भी जोड़ने का निर्णय लिया है। वहीं इस मामले में स्पेशल ऑडिट के बाद दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। विधायक सरयू राय ने मिल्क फेडरेशन में बॉयलर, क्रीम सेपेरेटर, स्किड माउन्ट चिलर, हाईटेक मिल्क एनालाईजर समेत अन्य उपकरणों के क्रम तथा तकनीकी संवेदक और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति मामले में सरकार से कार्रवाई की मांग की थी।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.