गैंगरेप पीड़ित केरोसीन की बोतल लेकर पहुंची एसपी ऑफिस, आत्मदाह की दी धमकी
सिटी पोस्ट लाइव, रायबरेली: न्याय की आस में गुरुवार को एक गैंगरेप पीड़ित किशोरी परिवार के साथ केरोसिन की बोतल लेकर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंच गई और आत्मदाहकी धमकी देने लगी। उसके साथ उसका दिव्यांग पिता और मां भी थे। यह देखकर पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। अधिकारियों ने समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। जगतपुर थाना क्षेत्र की गैंगरेप पीड़ित किशोरी अपने दिव्यांग पिता और मां के साथ गुरुवार को एसपी आफिस में केरोसिन का बोतल लेकर पहुंच गई। उसने पुलिस कर्मियोंके सामने ही धमकी देते हुए कहा कि यदि उसे न्याय मिला तो वह आत्मदाह कर लेगी। यह देखकर सभी के होश उड़ गए। पीड़ित के पिता ने बताया कि आरोपितों ने उसकी बेटी के साथ गैंगरेप करके वीडियो वायरल किया था। अब केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई करवाई नहीं कर रही है।
गौरतलब है कि जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। पीड़िता किशोरी का आरोप है कि 19 नंवम्बर 2019 को गांव के 4 युवकों ने उसके साथ न केवल गैंगरेप किया बल्कि पूरी घटना का वीडियो बनाया। आरोपियों ने उसे बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिसने आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को जेल भेज दिया था, जबकि बाकी तीन आरोपित अभी भी फरार हैं। अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने बताया कि इस सम्बंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी से बात की गई है। जल्द ही फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments are closed.