दक्षिण पूर्व रेलवे महाप्रबंधक संजय मोहंती ने महुदा रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक संजय मोहंती ने पूर्व आयोजित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को महुदा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ईआई पैनल, महुदा रेलवे स्टेशन परिसर तथा टीआरडी कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके अलावा स्टेशन परिसर में क्रू एंड गार्ड लॉबी का उद्घाटन भी किया गया। ज्ञात हो कि महाप्रबंधक के इस दौरे को लेकर महुदा रेलवे स्टेशन के सभी विभागों में पिछले छह महीने से तैयारियां चल रही थी। सिर्फ यहीं नहीं इसको लेकर आद्रा मंडल के डीआरएम नवीन कुमार का पांच बार दौरा भी हो चुका है। इसके बावजूद कई विभागों के काम अधूरे मिले। स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए बन रही सीढ़ियों का कार्य जहां अधूरा पड़ा है, वहीं प्लेटफॉर्म का कार्य अभीतक पूरा नहीं हो सका है। पता चला है कि आरपीएफ बैरक का निर्माण कार्य भी अभीतक पूरा नहीं हो सका है इसलिए बैरक का निरीक्षण भी नहीं हो सका। जीएम महंती अपने निर्धारित समय 9:00 बजे महुदा रेलवे स्टेशन पहुंचे और आनन-फानन में दो तीन जगहों का निरीक्षण कर चलते बने। जीएम के आगमन पर एससीआरएमसी के महासचिव सुनीता चक्रवर्ती ने गुलदस्ता भेंट कर अपना मेमोरेंडम सौंपा। इसके अलावा महुदा के नागरिकों की ओर से महाप्रबंधक को एक मांग पत्र सौंपा गया।
Comments are closed.