बीजेपी विधायक कदम ने दी सोनाली बेंद्रे को श्रद्धांजलि ,हो गए ट्रोल
ट्रोल होते ही हटाया श्रद्धांजलि वाला पोस्ट
सिटी पोस्ट लाइव : महाराष्ट्र की घाटकोपर से विधायक राम कदम ने कैंसर से लड़ रहीं अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को ट्विटर पर मृत घोषित कर श्रद्धांजलि दे दी। जबकि न्यूयॉर्क में सोनाली अपना इलाज करा रही हैं और ख़बरों की माने तो उनकी सेहत में सुधार भी हो रहा है। कदम ने अपने ट्वीट में लिखा था ‘हिंदी और मराठी सिनेमा पर राज करने वाली अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे जिन्होंन एक समय पर सभी फैंस के दिलों में राज किया वो अब नहीं रहीं…अमेरिका में उनका निधन हो गया।राम कदम के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया और अफवाह फैलाने का आरोप लगाने लगे। यूजर्स के निशाने पर आते ही कदम को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उनको सफाई देते हुए अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
इस ट्वीट के बाद कदम ने अपने सफाई में एक और ट्वीट किया अपने सफाई वाले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि सोनाली बेंद्रे जी को लेकर पिछले दो दिन से यह अफवाह थी. मैं ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ज्ञात हो कि सोनाली को हाई-ग्रेड कैंसर है जो मेटास्टेसिस स्वभाव का है यानी यह कैंसर शरीर के बाकी अंगो में भी तेजी से फैलता है। सोनाली इन दिनों न्यूयॉर्क में इलाज करा रही हैं। खबरों की मने तो पहले से उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।
ये पहली बार नहीं जब कदम किसी तरह के विवादों में फसे हों इस से पहले उनका एक वीडियो सामने आया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में वो ‘लड़िकयों के उठवाने की बात कर रहे थे’। एक वीडियो क्लिप में उन्हें भीड़ को यह कहते हुए सुना गया था, कि ‘जब भी आपको मेरी जरूरत हो, मुझे फोन कर लो। इस विडियो में अपना नंबर देते हुए वो कह रहे हैं कि मान लीजिए आपने लड़की को प्रपोज किया और वह हां नहीं कर रही है और आपको मदद की जरूरत है, यह गलत जरूर होगा, लेकिन मैं आपकी मदद करुंगा। अपने माता-पिता के साथ मेरे पास आइये। अगर माता-पिता इस पर रजामंदी देते हैं तो मैं क्या करूंगा? मैं उस लड़की का अपहरण कर लूंगा और उसे शादी के लिये आपके हवाले कर दूंगा।’
Comments are closed.