मुकेश सहनी बना मल्लाह समाज का सर्वमान्य नेता, महागठबंधन में बढ़ी मांग
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की राजनीति में सबसे तेजी से उभरने वाले नेता सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी की साख सबसे ज्यादा दावं पर लगी है. पुरे महागठबंधन के उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा इस मल्लाह के नेता पर भरोसा है .वैसे तो महागठबंधन में कई जातियों के बड़े नेता हैं. कुशवाहा समाज के बड़े नेता उपेन्द्र कुशवाहा हैं तो दलितों के नेता जीतन राम मांझी हैं. लेकिन सबसे ज्यादा वोट महागठबंधन के खाते में मल्लाह जाती का वोट ट्रान्सफर हो रहा है. महागठबंधन का हर प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में मुकेश सहनी के द्वारा चुनाव प्रचार की मांग कर रहा है. मल्लाह नेता मुकेश सहनी महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने के लिए दिन रात पसीना बहा रहा है.
महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने में व्यस्त मुकेश सहनी के पार्टी के दो उम्मीदवारों की नाव मंझधार में फंसी है. मधुबनी में कांग्रेस के नेता शकील अहमद और आरजेडी नेता अली अशरफ फातमी मुकेश सहनी की वीआइपी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनौती बने हुए थे. फातमी को मल्लाह ने मैदान से हटाने के लिए मना लिया वहीँ कांग्रेस पार्टी की तरफ से शकील अहमद के खिलाफ कारवाई करवा कर उन्हें मैदान से बाहर कर दिया. अब मुकाबला आमने सामने का है. बीजेपी के उम्मीदवार के साथ मुकेश सहनी के प्रत्याशी की सीधी लड़ाई है.
महागठबंधन में सन ऑफ़ मल्लाह की पूछ बढ़ने की वजह उन्हें अपने समाज का मिल रहा भरपूर समर्थन है. सिटी पोस्ट के सर्वे में बिहार का मल्लाह समाज पूरी तरह से वीआइपी पार्टी के पक्ष में खड़ा नजर आ रहा है .कुशवाहा और दलित का समाज का समर्थन महागठबंधन और एनडीए दोनों को मिल रहा है लेकिन पूरा मल्लाह समाज अपने मल्लाह नेता मुकेश सहनी के साथ खड़ा हो गया है जो आजतक nda के पक्ष में वोट करता रहा है.अबतक मल्लाह समाज का कोई सर्वमान्य नेता नहीं था. इस जाति का वोट कभी महागठबंधन को तो कभी NDA को मिलता रहा है .लेकिन ये पहला मौका है जब पूरा मल्लाह समाज अपने समाज के मुकेश सहनी को अपना सर्वमान्य नेता मान उनके साथ खड़ा नजर आ रहा है.
Comments are closed.