जब हम एरियल सर्वे करते हैं तो कुछ लोग उड़ाते हैं मेरा मजाक : नीतीश कुमार
सिटी पोस्ट लाइव : स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान में आयोजित समारोह में सीएम नीतीश ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि उनलोगों ने तो बिहार के लिए कुछ किया नहीं ,जब हम कर रहे हैं तो मेरा मजाक उड़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब हम बाढ़ पर हवाई सर्वे करते हैं तो यहां के कुछ लोग मजाक उडाते हैं. कहते हैं कि बिहार के लोग बाढ़ से बेहाल हैं और मुख्यमंत्री हवाई सर्वे कर रहे हैं.
लेकिन हम उनको बता देना चाहते हैं कि उन्हें कोई जानकारी नहीं. हम हवाई सर्वे इसलिए करते हैं कि पूरे क्षेत्र की सही जानकारी हो सके. हवाई सर्वे में पुरे प्रभावित एरिया की सही जानकारी मिल पाती है. अगर आप सड़क मार्ग से जाय़ेंगे तो आप प्रभावित इलाकों में नहीं जा सकते. इसलिए हम एरियल सर्वे करते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ हम हीं एरियल सर्वे नहीं करके बल्कि अधिकारियों को भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजकर सर्वे कराते हैं. फिर उसके बाद रिलीफ का कार्य चलता है.हम कहीं कोई कमी छोडना नहीं चाहते.सीएम नीतीश ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को सिर्फ कमेंट करना आता है. उन्हें जब अवसर मिला तब बिहार में कुछ करने की बजाए रसातल में भेज दिया.अब वो लोग मेरा मजाक उड़ा रहे हैं.
Comments are closed.