City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश फिर हमलावर थे-‘ कुछ लोगों को सिर्फ माल बनाने से मतलब था इसलिए जेल जाना पड़ा’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

नीतीश फिर हमलावर थे-‘ कुछ लोगों को सिर्फ माल बनाने से मतलब था इसलिए जेल जाना पड़ा’

सिटी पोस्ट लाइवः अपनी चुनावी सभाओं बिहार के सीएम नीतीश कुमार अक्सर लालू-राबड़ी शासनकाल का जिक्र करते हैं और उस दौर के बारे में बातचीत करते हुए लालू-राबड़ी पर निशाना साधते हैं। आज एक बार फिर नीतीश कुमार ने हमला किया और लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को सिर्फ माल बनाने से मतलब था इसलिए जेल गये। सीएम नीतीश मंगलवार को वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के हरनाटांड़ स्कूल परिसर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने एनडीए उम्‍मीदवार के लिए वोट मांगे और कहा पीएम मोदी ने देश को गौरवान्वित किया।सीएम नीतीश ने बगैर नाम लिये कहा कि पति-पत्नी की सरकार ने बिहार और बिहारियों को सिर्फ लूटा, इसलिए अभी जेल में हैं। दोष सरकार पर लगाते हैं। सरकार किसी को सजा नहीं देती। यह न्यायपालिका का कार्य है। उन्‍होंने कहा कि खुद गलती किए हैं, जिसकी सजा भोग रहे हैं। ये किसी का कल्याण नहीं कर सकते। इन्हें सिर्फ माल बनाने से मतलब है। बिहार की जनता ने इन्हें मौका दिया, लेकिन कुछ नहीं किए। सिर्फ माल बनाने के फिराक में रहे तो अभी जेल में हैं

।उन्‍होंने पीएम की प्रशंसा करते हुए कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार विकास कर रही है। आतंकवाद के खिलाफ करारा जवाब देकर देश का मान बढ़ाया है। बिहार के विकास में मोदी सरकार का योगदान बहुत अधिक है। अभी यहां सड़कों की जाल बिछ रही है। बिहार के सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए केंद्र सरकार ने 50 हजार करोड़ की योजना स्वीकृत की है। कई सड़कों का अधिग्रहण एनएच में किया गया है। अब विकास हो रहा है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.