सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: यह जनता की सरकार है और लोगों की समस्याओं को सुनना और उसका निराकरण करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज दुमका स्थित मुख्यमंत्री आवास में आम लोगों से मुलाकात के क्रम में ये बातें कही । इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। दुमका के दुमुहानी की शनि सोरेन ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसका तालझारी स्थित भारतीय स्टेट बैंक में खाता है और वह तालझारी सीएसपी (मिनी बैंक) में रुपए जमा और निकासी करतीं हैं ।
इस महीने कि 7 तारीख को सीएसपी में रुपए की निकासी करने गई तो यहां मशीन में अंगूठा लगवा कर निकासी की पूरी प्रक्रिया पूरी करा ली गईं और फिर कहा गया कि 15 दिनों के बाद आकर रुपए ले जाना । 17 दिसंबर को मैंने अपने एक परिचित को अपने बैंक खाते के अपडेट के लिए तालझारी सीएसपी भेजा तो पता चला कि खाते से पहले ही 10 हज़ार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है । महिला ने सीएसपी के संचालक से उसके खाते से निकाले गए 10 हज़ार रुपए वापस कराने की गुहार मुख्यमंत्री से लगाई । मुख्यमंत्री ने महिला की समस्या सुनने के बाद संबंधित पुलिस पदाधिकारी को सीएसपी संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और महिला के रुपए वापस दिलाने के निर्देश दिए ।
Comments are closed.