City Post Live
NEWS 24x7

चुनाव में सोशल मीडिया से होगा खेल, देखें किस नेता में है कितना है दम’.

ट्विटर पर नीतीश कुमार पहले स्थान पर हैं तो 53 लाख फॉलोअर्स के साथ लालू यादव हैं दूसरे स्थान पर.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :इसबार कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच चुनाव होने जा रहा है.तरह तरह की पाबंदियां हैं.विधान सभा  चुनाव (Bihar Assembly Elections) में रैली और सभाएं करने की इजाजत न होने के चलते नेता पूरी तरह से सोशल मीडिया पर ही आश्रित हो गए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया ही सबसे बड़ा जरिया चुनाव प्रचार  का जरिया   बन गया है.फेसबुक (Facebook), यूट्यूब, ट्विटर और वर्चुअल रैली के माध्यम से नेताजी जनता से संवाद कर रहे हैं .युवाओं को लुभाने के लिए तमाम तरह की रोजगार संबंधित पोस्‍ट सोशल मीडिया पर डाली जा रही हैं. साथ ही साथ वाट्सऐप (Whatsapp) ग्रुप बनाकर लोगों तक नेता अपनी बात पहुंचाने का भी काम कर रहे है. ऐसे में माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पेज पर जितनी ‘बड़ी संख्या’ नेताजी के साथ जुड़ी होगी, उतना ही जीत का दावा मजबूत होगा.

फेसबुक पर बिहार के राजनीतिक दलों के भी पेज हैं, जहां हर रोज राजनीतिक दलों की तरफ से दर्जन के करीब पोस्ट और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. बीजेपी और RJD के बीच पहले स्थान के लिए टक्कर का मुकाबला है. बीजेपी बिहार का फेसबुक पेज 4.08 लाख के साथ पहले नंबर पर है. राष्ट्रीय जनता दल का पेज 4.06 लाख के साथ दूसरे नंबर पर है.  तीसरे स्थान  1.55 लाख के साथ कांग्रेस और 54 हजार से अधिक लाइक्स के साथ  चौथे नंबर पर जेडीयू का फेसबुक पेज है. फेसबुक लाइक्स के मामले में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा पांचवें और एलजेपी छठे नंबर पर है.

कौन  नेता कितने पानी में है और किसकी लोकप्रियता किससे ज्यादा है इसका आकलन  सोशल मीडिया के जरिये ही किया जा रहा है.नेताजी और उनकी टीम चुनाव में सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई है.पहले नंबर पर पटना साहिब के सांसद एवं केंद्र सूचना मंत्री रविशंकर प्रसाद हैं.वह 21,54,774 लाइक्‍स के साथ टॉप पर हैं.दूसरे नंबर पर नंद किशोर यादव (17,57981 फेसबुक लाइक्स)तीसरे स्थान पर नीतीश कुमार (15,80,486 फेसबुक लाइक्स.चौथे स्थान पर तेजस्वी यादव (14,80,711 फेसबुक लाइक्स).पांचवें नंबर पर सुशील कुमार मोदी (12,98,758 फेसबुक लाइक्स). छठे नंबर पर कन्हैया कुमार (10,51,290 फेसबुक लाइक्स), सातवें नंबर पर लालू प्रसाद यादव (10,48,183 फेसबुक लाइक्स),पप्पू यादव (6,18,956 फेसबुक लाइक्स)केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (4,19,959 फेसबुक लाइक्स), चिराग पासवान ( 2,19,941 फेसबुक लाइक्स).

जबकि ट्विटर पर 59 लाख फॉलोअर्स के नीतीश कुमार पहले स्थान पर हैं, तो 53 लाख फॉलोअर्स के साथ लालू यादव ने दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई हुई है. इस मामले में तीसरे स्‍थान की बात करें तो रवि शंकर प्रसाद 45 लाख , चौथे पर तेजस्वी यादव 25 लाख , पांचवें पर सुशील कुमार मोदी 21 लाख, छठे पर तेज प्रताप यादव 7.37 लाख, सातवें नंबर पर चिराग पासवान 1.98 लाख, 8वें पर पप्पू यादव 1.31 लाख और राबड़ी देवी 1.24 लाख के साथ 9वें नंबर हैं. जबकि दसवें पर हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी हैं, जिनके ट्विटर पर 1 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.बहरहाल, सच कहा जाए तो कोरोना की वजह से बिहार विधानसभा का चुनाव सभी दलों के लिए चुनौती बन गया है. यही वजह है कि नेता और राजनीतिक दल फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर और वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता से संवाद कर रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.