City Post Live
NEWS 24x7

PMCH समेत पटना के कई अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रहे हैं धज्जियाँ

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

PMCH समेत पटना के कई अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रहे हैं धज्जियाँ

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के संक्रमण (Corona virus infection) के खतरों को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है.सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है. लेकिन सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच (PMCH) और राजधानी पटना के कई निजी अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं. बिहार के अस्पतालों की तस्वीर हैरान कर देनेवाली है. यहां नर्सों के हाज़िरी बनवाने के नाम पर, स्वास्थ्यकर्मियों को अस्पताल लाने और अस्पताल से घर ले जाने के क्रम में  सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) के नाम पर जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. नियमों को ताक पर रखकर इन नर्सो से हाजिरी बनवायी जा रही है.

दरअसल पीएमसीएच में करीब साढ़े आठ सौ नर्सें डयूटी करती हैं. इन सभी को तीन शिफ्ट में लगाया जाता है. इनकी मानें तो अस्पताल प्रशासन से बार-बार कहने के बाद भी वह कुछ नहीं कर रहा. इसी तरह की तस्वीर पटना के कुर्जी महाबीर वात्सल्य चिकित्सालय में दिखी. यहाँ एम्बुलेंस में भेद बकरियों की तरह स्वास्थ्यकर्मियों को घर से अस्पताल और अस्पताल से घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है.उनका आरोप है कि उन्हें अपने बचाव के लिए न तो मास्क है और ना ही ग्लब्स उपलब्ध हैं. सेनितैजर की भी किल्लत है.

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने इसे बड़ी लापरवाही माना है. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में करना होगा. बहरहाल सवाल ये है कि जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग की अपील आम लोगों से कर रहे हैं वही कैसे इससे खिलवाड़ कर सकते हैं. जिलाधिकारी कुमार रवि से बात की तब उन्होंने पूरे मामले की जांच करवाने का आदेश दिया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.