City Post Live
NEWS 24x7

NMCH में अब तक 358 मरीजों की मौत, PMCH में 90 मरीज ऑक्सीजन पर.

24 घंटे में मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना से 15 की मौत, अबतक 138 लोगों की जा चुकी है जान.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल  कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कब्रगाह बन गया है.इस अस्पताल में मौत का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार को इस अस्पताल में एक-एक कर आठ मरीजों ने दम तोड़ दिया. रविवार को 55 वर्षीय विजय कुमार,  42 वर्षीय हृदय यादव, 40 वर्षीय प्रदीप कुमार केसरी,  60वर्षीय नरेश पासवान,  ललन प्रसाद,  75 वर्षीय एसबी चौधरी, 52 वर्षीय बालेश्वर पासवान और 55 वर्षीय रेखा झा की इस अस्पताल में मौत हुई.

अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में संक्रमित 358 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है.कोरोना की दूसरी लहर बेहद घातक होती जा रही है. रविवार को शहर के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे सात मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी. इनमें अकेले छह सिर्फ पटना से हैं.पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि मरने वाले मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था. इनमें पटना के उमाशंकर प्रसाद, दामोदर प्रसाद, अशोक नगर 50 साल के महेश प्रसाद, अलकापुरी 45 साल के महेश कुमार, केके नारायण, पार्वती देवी पटना के शहरी इलाके के रहने वाले हैं.

जहानाबाद जिले की रहने वाली 45 वर्षीय शारीन खातून की भी कोरोना से मौत हो गयी. 90 मरीज ऑक्सीजन पर हैं, जिनका इलाज जारी है. NMCH कोरोना वार्ड में 110  मरीज भर्ती हैं. 16 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जिन्हें बेहतर स्वास्थ्य की जांच के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.