सिटी पोस्ट लाइव : पूरे देश के सरकारी बैंक के कर्मचारी आज से दो दिवसीय हड़ताल पर हैं. आपको बता दिन कि वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर बैंक कर्मचारी ने आज से हड़ताल शुरू कर दी है वहीँ इस हड़ताल से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसकी एक वजह यह भी है कि इस हड़ताल में सरकारी बैंक के साथ-साथ निजी बैंक भी शामिल है.जिसके असर पूरे देश समेत बिहार में भी दिख रहा है. वहीँ बेगूसराय में भी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले बैंक कर्मियों ने दो दिवसीय हड़ताल पर हैं। हड़ताल के पहले दिन शहर में विरोध मार्च निकाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाप जम कर नारेबाजी की गयी.जिले के सभी बैंकों में ताला लटका हुआ है कर्मचारी तालाबंदी कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि आये दिन बैंक कर्मियों के दुर्व्यवहार आम बात हो गई है, हमलोगों के वेतन बढ़ोतरी लगभग दो वर्षों से अधर में लटका पड़ा है, अगर हमारी मांग नही पूरी की जाती है तो आगे लड़ाई तेज की जाएगी। सरकार ऋण देने के लिए दबाव बनाती है लेकिन पैसे वापसी की कोई ठोस रणनीति सरकार के पास नहीं है, जिससे बैंक को ही डिफाल्टर करार दिया जाता है. बैंक कर्मियों को 2% ही वेतन में बढ़ोतरी की बात सरकार कर रही है जबकि अन्य विभागों में 15 से लेकर 22% तक की बढ़ोतरी की गई है. अगर सरकार इनकी मांगों को पूरा नहीं करती हैं तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.
Comments are closed.