आसमानी कहर ने एक साथ चार बच्चों सहित एक महिला को लीला, प्रकृति के गुस्से से आमलोगों का जीना हुआ मुहाल
वज्रपात से दहला कोसी का सहरसा.
सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना अंतर्गत बलवाहाट ओपी क्षेत्र के करूवा गांव में आज सुबह वज्रपात की चपेट में आने से बच्ची समेत तीन बच्चे गम्भीर रूप़ से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था तभी रास्ते मे ही एक बच्ची और एक बच्चे की मौत हो गई। इतना ही नहीं अलग-अलग जगहों पर हुए वज्रपात से तक़रीबन तेरह लोग घायल हो गए हैं. वहीं इस घटना में गम्भीर रूप़ से घायल एक बच्चे का सदर अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
घटना के सम्बंध में करुवा गांव निवासी मृतक बच्चों के पिता वकील यादव ने बताया कि सुबह बारिश हो रही थी तभी सभी बच्चे पास के ही आम के बगीचे में आम चुनने गए हुए थे। उसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गए ।मृतक बच्ची का नाम मनीषा कुमारी 10 वर्ष और अंकित कुमार 8 वर्ष बताया जाता है। वहीं घायल बच्चे का नाम अवनीश कुमार 6 वर्ष बताया जाता है। दोनों मृतक एक ही परिवार के हैं और रिश्ते में भाई बहन हैं। घटना से मृतक बच्चे के परिवार वालों में मातम पसरा हुआ है।इस घटना के अलावे सलखुआ प्रखंड के गौसपुर के सागर कुमार और तुर्की गांव रेणु कुमारी की भी मौत बज्रपात से हो गयी है। यही नहीं सोनवर्षा राज थाना के कोपा गाँव में वज्रपात से एक अधेड़ महिला हमीदा खातून की मौत हो गयी ।एक साथ पांच मौत की घटना ने पूरे इलाके में ना केवल सनसनी फैला दी है बल्कि पूरा इलाका गहरे सदमे में है। बताना जरूरी है कि कोसी इलाके में विगत एक दशक से हर साल वज्रपात से दर्जनों लोगों की मौत होती है।
संकेत सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.