City Post Live
NEWS 24x7

छठा चरण : बिहार की आठ लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू, दांव पर लगी है दिग्गजों की साख

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

छठा चरणः बिहार की आठ लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू, दांव पर लगी है दिग्गजों की साख

सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत बिहार की आठ लोकसभा सीटों के लिए भी मतदान शुरू हो चुका है। इन आठ लोकसभा सीटों पर कई राजनीतिक दिग्गजों की सियासी साख दांव पर है और उनकी तकदीर आज ईवीएम में कैद हो जाएगी। वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज में मत डाले जा रहे हैं.इस फेज में पूर्वी चंपारण और वैशाली से सबसे ज्यादा 22-22 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि पश्चिम चंपारण से सबसे कम नौ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.छठे चरण में कुल 1.38 लाख मतदाता हैं.

पुरुष मतदाताओं की संख्या 73.59 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या 64.96 है.पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, सीवान और गोपालगंज लोकसभा के संपूर्ण क्षेत्र में सुबह सात से शाम छह बजे तक मत डाले जा सकेंगे. जबकि वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के में सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान का समय रहेगा.वैशाली लोकसभा क्षेत्र के मीनापुर, पारू और साहेबगंज विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान संपन्न होगा.

वैशाली के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़ेगा.खास बात ये है कि इस चरण की सभी सीटों पर एनडीए का ही कब्जा रहा था. आठ लोकसभा सीटों पर केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह, जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल, रमा देवी सहित आधा दर्जन बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.