City Post Live
NEWS 24x7

न्यू ईयर से पहले सीतामढ़ी पुलिस का ड्राई डिस्टिक अभियान, शराब माफियाओं में दहशत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : नए साल से पहले सीतामढ़ी को ड्राई डिस्टिक बनाने में जुटी जिला पुलिस और पटना उत्पाद विभाग की संयुक्त कारवाई अब रंग लाती दिखाई दे रही है। दोनो टीमो की संयुक्त कारवाई से शराब कारोबारियों में दहशत का माहौल सा कायम हो गया है। टीम ने एक के बाद एक कई छोटे-बड़े धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। यह सिलसिला लगातार जारी है।

इसी क्रम में जिले की डुमरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना उत्पाद विभाग की टीम के सहयोग से डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव से 151 कार्टून अंग्रेजी शराब जप्त किया है। इस मामले में एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक डुमरा के प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि लगमा गांव में शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है। पुलिस ने उत्पाद विभाग की टीम के सहयोग से लगमा गांव में छापेमारी की जहां पुलिस को देख शराब कारोबारी शराब को छोड़ फरार हो गए।

पुलिस मौके से 151 कार्टून अंग्रेजी शराब लदे ठेले को जप्त कर थाने ले आई। वहीं, सीतामढ़ी सदर एसडीपीओ रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। सुनील सिंह नाम का एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि नए साल से पहले ऐसे और भी कई छापेमारी होगी और जो भी शराब के धंधेबाज है उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.