City Post Live
NEWS 24x7

इंडियन आइडल-10 में सिंगर सलीम मर्चेंट लेंगे अनु मलिक की जगह

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

इंडियन आइडल-10 में सिंगर सलीम मर्चेंट लेंगे अनु मालिक की जगह

सिटी पोस्ट लाइव : MeToo कैंपेन के तहत कर्इ जाने-माने सिताराें का नाम सामने आया है, इसकी शुरुआत नाना पाटेकर और तनुश्री विवाद मामला सामने आने से हुर्इ. इसके लपेटे में आलोक नाथ, साजिद खान, व‍िकास बहल, पीयूष मिश्रा, सुभाष घई समेत अब तक कई बड़े सितारों पर आरोप हैं। इसके बाद हाल ही में हिंदी सिनेमा के जाने-माने संगीतकार अनु मलिक पर भी कर्इ आराेप लगाए गए हैं. #MeToo कैंपेन के कारण अनु मलिक बुरी तरह से फस चुके हैं.

 

 

इस बीच अनु मलिक को इंडियन आइडल 10 के जज पैनल से बाहर होना पड़ा था, शो को नेहा कक्कड़, विशाल डडलानी और अनु मलिक जज कर रहे थे। मेकर्स ने अब अनु मलिक की जगह सिंगर सलीम मर्चेंट को लिया है। खुद सलीम मर्चेंट ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है, उन्होंने लिखा- ‘इंडियन आइडल की शूटिंग के लिए जा रहा हूं।’ मालूम हो कि अनु मलिक पर 4 महिलाओं ने #MeToo मूवमेंट के तहत आरोप लगाए हैं। सबसे पहले सोना मोहपात्रा ने अनु को कठघरे में खड़ा किया था और उन्हें लगातार अपराध करने वाला (serial predator) बताया था.

 

 

इसके बाद सिंगर श्वेता पंडित ने अनु मलिक पर गंभीर आरोप लगाए, कहा कि उन्होंने काम देने के बदले अश्लील डिमांड की थी. इसके बाद इंडियन आइडल-5 की असिस्टेंट डायरेक्टर रहीं डेनिका डिसूजा ने भी कहा था कि वह ऐसी 2 महिलाओं को जानती हैं जिनके साथ अनु मलिक ने गलत हरकत की थी. इन दोनों महिलाओं ने निजी चैनल से बातचीत में अपनी दिल दहला देनी वाली कहानियां बताई. 90 के दशक में एक स्ट्रगलिंग सिंगर रही पहली महिला ने बताया कि अनु मलिक ने उसे गलत ढंग से छुआ था. आरोप लगाने वाली दूसरी महिला इंडियन आइडल सीजन 10 का हिस्सा रह चुकी है. जानकारी के मुताबिक, सिंगर को शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री देने की बात कही गई थी. लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया क्योंकि शो में अनु मलिक जज थे. वह 7 साल पहले उनके साथ बदतमीजी कर चुके थे. फिलहाल अब सलीम मर्चेंट इंडियन आइडल 10 का हिस्सा होंगे.

यह भी पढ़ें – औरंगाबाद में बच्चों को टूर से लेकर लौट रही बस ट्रक से टकराई,2 की मौत

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.