City Post Live
NEWS 24x7

गैर-गुजरातियों का पलायन जारी, लोगों में गुस्सा पैदा कर रही पीएम मोदी की चुप्पी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

गैर-गुजरातियों का पलायन जारी, लोगों में गुस्सा पैदा कर रही पीएम मोदी की चुप्पी

सिटी पोस्ट लाइव : गुजरात में जिस तरह से परप्रांतियों के साथ हिंसा हुई और उसके बाद परप्रांतियों का पलायन हुआ, उसके बाद से ही पूरे देश की राजनीति गरमाई हुई है। इस घटना के बाद से ही लगातार सत्तापक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का खेल, खेल रही है। वहीं दूसरे तरफ परप्रांतियों में डर अब भी बना हुआ। इसके साथ गैर-गुजरातियों का पलायन लगातार जारी है। हालांकि गुजरात सरकार ये दावा कर रही है कि मामला नियंत्रण में है और सब को सुरक्षा दी जा रही है, लेकिन गुजरात से चलने मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर चलने वाली ट्रेनों की तस्वीरें कुछ और ही हक़ीक़त बयां कर रही है।

वहीं भाजपा के नेता लगातार इस हिंसा के पीछे कांग्रेस का हाथ बता रही है। जाहिर है कि कुछ दिन पहले कांग्रेस विधायक और बिहार कांग्रेस के सह-प्रभारी अल्पेश ठकोर का विडियो सामने आया था जिसमें वो स्थानीय लोगों को उत्तेजित करते दिख रहें। हालांकि अल्पेश इस मुद्दे पर अपनी सफाई दे चूकें हैं और वो प्रदेश में शांती के लिए सद्भावना सम्मेलन भी करने जा रहें। लेकिन गुजरात हिंसा के बाद प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की चुप्पी ने विपक्ष के साथ-साथ आम जनमानस के मन में गुस्सा पैदा कर दिया है।

सोशल मीडिया पर लगतार ये सवाल किया जा रहा है कि हर बात पर मन कि बात करने वाले PM मोदी इतने बड़े मुद्दा पर अब तक चुप्प कैसे है। प्रधानमंत्री पिछले 10 दिनों में कई ट्वीट किए हैं लेक़िन गुजरात हिंसा पर एक शब्द नहीं बोला। मोदी संसदीय क्षेत्र में तो उनके खिलाफ गुजराती पीएम वापस जाओ के पोस्टर तक लगा दिए गए।

गौरतलब है कि गुजरात प्रधानमंत्री का गृह-राज्य है और वाराणसी उनका संसदीय क्षेत्र। प्रांतवाद के नाम पर हो रहे हिंसा जैसे गंभीर मुद्दे पर उनकी चुप्पी उन्हें विपक्ष समेत आम जनता के निशाने पर भी ला दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में प्रधानमंत्री कुछ बोलते हैं या नहीं।

नई दिल्ली से आशुतोष झा की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.