बिहार में नये सियासी समीकरण के संकेत, एक साथ एक मंच पर दिखे सीएम नीतीश और नागमणी
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में नये सियासी समीकरण के संकेत मिलने लगे हैं। मौजूदा वक्त में नीतीश कुमार के धूर विरोधी और उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागमणी की नजदीकियां सीएम नीतीश कुमार के साथ बढ़ने के संकेत मिलने लगे हैं। वजह है सीएम नीतीश कुमार और नागमणी आज एक साथ एक मंच पर दिखे हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार लगातार कुशवाहा नेताओं पर डोरे डाल रहे हैं। मकसद कुशवाहा वोटरों को जेडीयू के खेमें में गोलबंद करना है। अब जगदेव प्रसाद के बहाने नीतीश कुमार कुशवाहा वोटरों को लामबंद करने में जुट गए है। इसी कड़ी में आज उन्होंने बेली रोड स्थित शहीद जगदेव प्रसाद की नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण किया।
इस अवसर पर जगदेव प्रसाद के पुत्र व आरएलएसपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागमणि और उनकी पत्नी पूर्व मंत्री सुचित्रा सिन्हा भी मौजूद रही। नागमणि ने कहा कि इस कार्यक्रम में सीएम का मौजूद होने का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि नीतीशजी ने स्वर्गीय जगदेव बाबू की प्रतिमा का अनावरण किया है इसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं। उपेन्द्र कुशवाहा से अलग राय रखते हुए नागमणि ने सीएम नीतीश के प्रति साफ्ट रुख अख्तियार करते हुए कहा कि सभी नेताओं को शहीद जगदेव प्रसाद की नीतियों पर चलने की जरुरत है। मौसम चुनाव का है इसलिए एक दल में नजर आएंगे या नहीं यह कहना जल्दबाजी होगी लेकिन चुनावी मौसम में कयासों का बाजार गर्म होता है।
वैसे राजनीति और लोकतंत्र की यह खूबसूरती आज भी जिदंा है तभी तो जिस नीतीश कुमार पर निशाना साधने का एक भी मौका नागमणि नहीं छोड़ते वही नीतीश कुमार ने दलगत राजनीति से उपर उठकर जगदेव प्रसाद के व्यक्तित्व की महानता को सम्मान देने के लिए जगदेव पथ स्मारक का उद्घाटन किया और दिलचस्प यह भी की नीतीश और नागमणि इस मौके पर एक हीं मंच पर नजर आए।
Comments are closed.