तीन चरणों के चुनाव के बाद, मिल गए हैं चौकीदार के जाने का संकेत : मनोज झा
मनोज झा : चौकीदार के जाने के संकेत मिल गए हैं
तीन चरणों के चुनाव के बाद, मिल गए हैं चौकीदार के जाने का संकेत : मनोज झा
सिटी पोस्ट लाइव- लोकसभा चुनाव प्रचार बिहार में अपने चरम पर है .यहाँ तीन चरणों के मतदान समाप्त हो चुका है. लेकिन अगले चरण के चुनाव प्रचार के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस लिया है. इसी क्रम में बेगूसराय में राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद मनोज झा बेगूसराय पहुंचे. मनोज झा ने राजद पार्टी ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
मनोज झा ने कहा कि तीन चरणों के चुनाव के बाद चौकीदार के जाने के संकेत मिल गए हैं और अच्छे चौकीदार आने वाले हैं. हमें दो चीजों को बचाना है ऊपर भगवान और नीचे संविधान. इस बीच में जो लोग दलाली कर रहे हैं उन्हें हटाना है. मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार राम और जय श्री राम के बीच फंसा हुई है.
मोदी सरकार संविधान के साथ छेडछाड करके गरीबों के आवाज को दबाना चाहती है. उन्होंने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान को कहां से कहां पहुंचा दिया. वहीं हेमंत करकरे की शहादत पर सवाल उठाने वाले प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल से टिकट दिया गया यह मोदी सरकार की मानसिकता को दर्शाता है. ये शहीदों के नाम, पर वोट मांग रहे हैं. सेना को भी इन्होने नहीं छोड़ा है.
मनोज झा ने आगे कहा कि मोदी सरकार समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही है. वह केवल जुमले देती है . विकास के कार्यों से उसे कुछ लेना -देना नहीं है. उन्होंने जो वादें किये थें वे कितने पूरे हुए यह देश की जनता जानना चाहती है. मोदी सरकार पूंजीपतियों एवं घोटालेबाजों की सरकार है. इन्होने नीरव मोदी, ललित मोदी और विजय माल्या जैसे घोटालेबाजों को देश से सुरक्षित भगाया है.
जे.पी. चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.