City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर के होटल में शराब पीते SI हुए गिरफ्तार, एसएसपी कर रहे जांच

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

मुजफ्फरपुर के होटल में शराब पीते SI हुए गिरफ्तार, एसएसपी कर रहे जांच

सिटी पोस्ट लाइवः  : बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर लगातार पूरे देश के हर कोने में ढोल पीटा जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर बहुत आशान्वित भी हैं, वह अपने भाषणों में शराबबंदी की उपलब्धि का अक्सर बखान करते नजर आते हैं. लेकिन जमीनी हकीकत अब किसी से छिपी नहीं है. आए दिन शराब पार्टी के किस्से और वीडियो रहते हैं, जो साबित करता है कि बिहार में शराबबंदी बस नाम की रह गई है. ताज़ा मामला मुजफ्फरपुर का है जहाँ पुलिस ने एक SI को शराब पीते हुए गिरफ्तार किया है.

 

 

मिली जानकारी के अनुसार SI एक होटल में बैठकर दारु पी रहा था. इसी समय किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. जिसके बाद मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपने ही अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है SI जिले के नगर थाना क्षेत्र में पदस्थापित था. सूत्रों के मुताबिक़ SI को उसके ही थाने की पुलिस यानी नगर थाना ने गिरफ्तार किया.  SI शहर के लक्ष्मी होटल में बैठ कर शराब पी रहा था. तभी किसी ने इसकी सुचना मुजफ्फरपुर एसएसपी को दे दी. जिसके बाद SI को होटल से गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसपी ने खुद शराब पीने की पुष्टि की है. पुलिस अधिकारी पर विभाग करवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर रही है. गिरफ्तार एसआई का नाम मनोज राम निराला है.

 

 

बता दे कि इससे पहले भी कैमूर जिले के चैनपुर थाना अध्यक्ष को डीएसपी ने शराब के नशे में अक्टूबर में गिरफ्तार किया था. बिहार में शराबबंदी के बाद भी  आमलोगों के साथ ही पुलिसकर्मी भी लगातार शराब के नशे में गिरफ्तार हो रहे हैं. वहीं पिछले साल पुलिसलाइन में शराब पीकर हंगामा और उत्पात कर रहे बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह और सहायक महामंत्री शमशेर खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को पकड़ लिया था.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.