सुशील मोदी के खिलाफ श्याम रजक ने क्यों खोल दिया है मोर्चा?
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना समेत ,फुलवारीशरीफ और पुनपुन में आई बाढ़ की आपदा को लेकर सरकार के मंत्री आपस में ही भीड़ गए हैं.बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. खबर के अनुसार श्याम रजक इस बात को लेकर नाराज हैं कि सरकार का सारा ध्यान राजेंद्र नगर, कंकरबाग और पाटलिपुत्र जैसे ईलाकों पर है, जहाँ वीआइपी लोग रहते हैं.उनके चुनाव क्षेत्र फुलवारी शरीफ, दानापुर, पुनपुन और पटना के कई मोहल्ले आजतक राहत बचाव कार्य का इंतज़ार कर रहे हैं.
मंत्री ने पटना में बढ़ जैसी नौबत आने के लिए सीधेतौर पर नगर निगम और नमामि गंगा परियोजना को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं. उनका आरोप है कि शहर के 40 में से 20 शंप हाउस भी काम नहीं कर रहे हैं. जो शंप हाउस चालू हालत में हैं वो भी देरेनेज सिस्टम फेल होने की वजह से बंद हैं क्योंकि शहर का पानी ड्रेनेज जाम होने की वजह से शंप हाउस तक नहीं पहुँच रहे.श्याम रजक का आरोप है कि बाढ़ से पटना और आसपास के ईलाकों को बचाने का उपाय उन्होंने सुझाया था लेकिन सुशील मोदी ने उसके ऊपर ध्यान नहीं दिया.
सूत्रों के अनुसार सुशील मोदी द्वारा बाढ़ राहत बचाव कार्य को लेकर बुलाई गई कई बैठकों में श्याम रजक ने जाने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि जब सरकार को वीआइपी ईलाकों की ही चिंता है तो वो क्यों बैठक में जाएँ. मंत्री का आरोप है कि पटना के वीआइपी ईलाकों पर सबका ध्यान है लेकिन पटना के ही कई ऐसे ईलाके हैं जहाँ सबसे ज्यादा खराब हालात हैं लेकिन अभीतक वहां कोई राहत बचाव कार्य शुरू नहीं हुआ है.
Comments are closed.