शत्रु ने मुलायम के बयान का मतलब समझाया, कहा- मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष एकजुट
सिटी पोस्ट लाइव : BJP के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज गुरुवार को पटना पहुंचने के साथ ही PM मोदी पर जमकर हमला बोला. पटना एयरपोर्ट पर मुलायम सिंह यादव के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह हमारा संस्कार है. लेकिन इससे कोई असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि देश की जनता और विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इससे पहले विपक्ष इतना एकजुट कभी नहीं था. हाल ही ममता बनर्जी की रैली और कल अरविंद केजरीवाल की रैली में विपक्षी एकता दिखी है.
सिन्हा ने कहा कि मुलायम सिंह बहुत परिपक्व नेता और बढ़िया इंसान हैं. उनकी बातों का राजनीतिक मतलब निकालना उचित नहीं होगा. मुलायम ने पीएम मोदी के बारे में जो कहा, वह सद्भावना, शुभकामना और शिष्टाचार के तहत कहा है. मेरा भी विरोधी सामने मिल जाएगा तो मैं भी ‘विजयी भव:’ और ‘खुश रहो’ ही कहूंगा. मुलायम सिंह ने जो किया है वो बहुत प्रशंसनीय है. लोगों को उनसे सीखना चाहिए. उन्होंने शिष्टाचार के तहत सब कहा है.
सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं जब तक भाजपा में हूं, अच्छी बातें ही कहूंगा. पार्टी को दर्पण दिखाता रहूंगा, साथ ही अच्छे सुझाव भी देता रहूंगा. अब भाजपा को समर्थन की भावना से नहीं, समर्पण की भावना से काम करना होगा.उन्होंने कहा कि पार्टी को चाहिए कि समर्पण की भावना के साथ लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी के पास जाएं और उन्हें मनायें. तभी भाजपा का भला हो सकता है.पटना को मेट्रो मिलने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि देर आए, दुरुस्त आये. ये बहुत पहले हो जाना चाहिए था. खैर ये खबर बहुत अच्छी है और मैं इस खबर से खासा खुश हूं. लेकिन मेट्रो को लेकर जिस वक्त सरकार ने एलान किया है, वो वक्त चुनाव का है. इसका एलान अगर पहले होता तो लोगों में विश्वास और भी बढ़ता. मेरी दुआ है कि पटना मेट्रो का सपना साकार हो जाये, चाहे मोदी सरकार में हो या फिर अगली सरकार में हो.शत्रु के इस रुख से साफ़ है कि उनका टिकेट कट चूका है.सूत्रों के अनुसार पत्नासाहिब सीट से आरके सिन्हा तैयारी में जुट गए हैं.
Comments are closed.