सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोरोना संक्रमण के खौफ के कारण इस बार भी सावन महीने में सुल्तानगंज से देवघर के बीच की कांवर यात्रा और श्रावणी मेला का आयोजन नहीं हो पाएगा। पिछले साल भी कोरोना संबंधी प्रतिबंधों के कारण कांवर यात्रा और श्रावणी मेला का आयोजन नहीं हो पाया था। कोरोना गाइडलाइंस के तहत इस बार भी राज्य सरकार मंदिरों में आमलोगों की पूजा अर्चना और मेला पर रोक लगाये हुए है। ऐसे में श्रावणी मेले का आयोजन नहीं होगा। इसके बावजूद लगभग 1000 पुलिस के जवान मंदिर परिसर की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे। ताकि कोविड के निर्देशों के और मंदिर के बाहर भीड़ की स्थिति से निपटा जा सके। श्रावणी मेले का आयोजन इस साल नहीं होगा राज्य पुलिस के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है।
हलांकि, पुलिस अलर्ट है। देवघर से बासुकीनाथ तक बाहर के राज्य के लोग कांवर लेकर न आएं इसके लिए सुरक्षा के इंतजाम भी किए जाएंगे। देवघर स्थित बाबा मंदिर, दुमका के बासुकीनाथ में मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे। वहीं, बिहार की सीमाओं पर चेकनाका भी स्थापित किए जाएंगे। देवघर में बाबा मंदिर तक प्रतिबंधों के बावजूद सावन की सोमवारी समेत अन्य दिनों में भीड़ उमड़ आती है। इसे रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त किए जा रहे है।
Comments are closed.