सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे दुकानदार, रोकने पर किया पुलिस पर हमला
सिटी पोस्ट लाइव : पूरे देश में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है.पुरे देश में लॉक डाउन है.सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.लेकिन इसके वावजूद भी कुछ लोग खतरे के खिलाड़ी बन गए हैं. भोजपुर जिले से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने पहुंची पुलिस पर पथराव किये जाने की खबर आ रही है.भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करने पर समझाने गई पुलिस पर पथराव किया गया. जिसके बाद मजबूर होकर पुलिस को भी सख्ती बरतनी पड़ी. जिसके बाद लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले भाग खड़े हुए.
दरअसल कोरोना मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा को हो रहा है. सरकार और प्रशासन लोगों को इस जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की अपील कर रही है.लेकिन लोग है कि मानने को तैयार नहीं हैं. आलम यह है कि स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस उन्हें समझाने पहुंच रही है उनपर ही हमला बोल दे रहे है.
सिटी पोस्ट लाइव के रिपोर्टर के अनुसार आरा गोला बाजार में सब्जी मंडी में लोग बिना एक-दूसरे से दूरी बनाए सब्जी की खरीदादारी कर रहे थे. वहीं सब्जी दुकानदार भी एक-दूसरे से सटकर दुकान लगाए हुए थे. पुलिस जब उन्हें सोशल डिस्टेंस बनाने को कहा तो कुछ सब्जी विक्रेता भड़क उठे. इस दौरान दुकानदारों ने अपनी सब्जियों को गोला से हटाने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं दुकानदारों ने पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया. इसके बाद विवश होकर पुलिस को भी बल प्रयोग करना पड़ा. जिसके बाद सोशल डिस्टेंस का विरोध करने वाले उपद्रवी भाग खड़े हुए.
Comments are closed.