फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ ने अपनी मांगों को लेकर कारगिल चौक पर निकाला कैंडल मार्च
सिटी पोस्ट लाइव : पटना नासवी के तत्वावधान में पटना शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर कारगिल चौक पर कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान पटना के सभी मार्केट एवं मंडियों के दुकानदार शामिल रहे.कैंडिल मार्च के जरिय फुटपाथ दुकानदार कानून को लागू करने की अपील की तथा फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने की मांग की.
इस दौरान दुकानदारों ने “फुटपाथ दुकानदार अतिक्रमणकारी नहीं स्वरोजगारी हैं” का नारा जोर शोर से लगाया और फुटपाथ दुकानदारों की अधिनियम 2014 का हवाला देते हुए प्रमुख मांगे रखी –
- स्ट्रीट वेंडर्स अधिनियम 2014 एवं बिहार स्ट्रीट वेंडर्स (आजीविका का संरक्षण एवं स्ट्रीट वेंडिंग का विनियमन) नियमावली 2017 को पालन किया जाए.
- सभी सर्वेक्षित फूटपाथ दुकानदारो को शीघ्र ही पहचान पत्र एवं वेंडिंग प्रमाण पत्र दिया जाए.
- सभी सर्वेक्षित फूटपाथ दुकानदारो को वेंडिंग क्षेत्र चिन्हित कर नियमन किया जाए.
- सर्वेक्षण से वंचित फूटपाथ दुकानदारो को शीघ्र ही सर्वेक्षण किया जाए.
- नगर निगम, वेंडिंग कानून के तहत फूटपाथ दुकानदारो से टीवीसी के माध्यम से वेंडिंग शुल्क ले.
- स्ट्रीट वेंडिंग के मामले मे टीवीसी मे लिए गए निर्णय को प्राथमिकता दिया जाए.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार ने की. उनका साथ देने के लिए विभिन्न मार्केटो से सभी वेंडर्स प्रतिनिधि शामिल हुए. इस आयोजन में पटना के विभिन्न मंडियों पटना TLF से सभी 21 सदस्य ने भाग लिया.
यह भी पढ़ें – बीपी मंडल की 100वीं जयंती समारोह में शामिल होने नीतीश कुमार जायेंगे मधेपुरा
Comments are closed.