City Post Live
NEWS 24x7

नालंदा : 2544वां निर्वाण महोत्सव के अवसर पर पावापुरी में निकली शोभा यात्रा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

नालंदा : 2544वां निर्वाण महोत्सव के अवसर पर पावापुरी में निकली शोभा यात्रा

सिटी पोस्ट लाइव : जैन धर्म के 24 वे तीर्थांकर भगवान् महावीर का 2544वां निर्वाण महोत्सव के अवसर पर पावापुरी के गॉंव मंदिर से शोभा रथ यात्रा निकाली गयी. जिसमे देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये जैन श्रधालुओं और जैन साध्वियों ने हिस्सा लिया. चांदी के रथ पर सोने के भगवान् महावीर की मूर्ती बिठाकर शोभा यात्रा गॉंव मंदिर से जीओ और जीनो दो और जय महावीर के जयघोष करते हुए जल मंदिर पहुंचा.

जहां मंदिर में भगवान् को स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. आपको बता दें की आज के दिन 2544 वर्ष पूर्व इसी जल मंदिर के समीप भगवान् महावीर ने अपना अंतिम सदेश जिओ और जीने दो का उपदेश दिया था. उसके बाद उन्होंने निर्वाण की प्राप्ति की. निर्वाण के बाद भगवान का अग्नि संस्कार इसी जल मंदिर के समीप  किया गया गया था. तब से लेकर परम्परागत तरीके से जैन श्रद्धालु भगवान् महावीर का निर्वाण महोत्सव मनाते हैं.

नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.