City Post Live
NEWS 24x7

शिवहर की कल्पना ने नीट 2018 में मारी बाजी, बनीं अॉल इंडिया टॉपर

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

शिवहर की कल्पना ने नीट 2018 में मारी बाजी, बनीं अॉल इंडिया टॉपर

सिटी पोस्ट लाइव : सोमवार को सीबीएसई ने नीट का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें एक बार फिर बिहार की बेटी ने बाजी मारी है. शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड के नरवारा गांव की रहने वाली कल्पना ने नीट 2018 परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं. कल्पना को बायोलॉजी में 364 में 307 केमिस्ट्री में 180 में 141 तथा फिजिक्स में 180 में 171 अंक मिले हैं. कल्पना ने नवोदय विद्यालय शिवहर से दसवीं तथा बिहार बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास की है. उसके पिता राकेश मिश्रा शिक्षा विभाग के अधिकारी हैं और फिलहाल सीतामढ़ी में पोस्टेड हैं. कल्पना फिलहाल दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही है. कल्पना के अलावा बिहार के आशीष वैभव को 291वां रैंक मिला है.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन NEET 2018 परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं. छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट https://cbseneet.nic.in/ पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आपको बता दें कि मेडिकल की नीट 2018 की प्रवेश परीक्षा 6 मई को आयोजित की गई थी जिसमें 13 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. NEET 2018 का नतीजा अपनेे शेड्यूल से एक दिन पहले ही जारी कर दिया गया है. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि नीट 2018 रिजल्ट को कल यानी 5 जून को जारी किया जाएगा. लेकिन सीबीएसई ने इसे आज ही जारी कर दिया गया.

मुम्बई से पटना आ गए लालू यादव, खुशी से डबडबा गईं राबडी देबी की आँखें

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.