शिवानंद तिवारी का अटैक-‘कहीं की नहीं रहेगी कांग्रेस, चटनी की तरह काहे बांट दें सीट’
सिटी पोस्ट लाइवः महागठबंधन टूटने के बाद अब आरजेडी के कद्दावर नेता शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस की राजनीतिक हैसियत को लेकर हमला किया है। कांग्रेस पर हमला करते हुए शिवानंद तिवारी ने कहा है कि बिहार में कांग्रेस उस स्थिति में नहीं है कि वो राज कर सके और अगर यही स्थिति रही तो वो कहीं की नहीं रहेगी। तिवारी ने कहा है कि विधानसभा की सीट कोई चटनी नहीं है कि सब में बांट दी जाए। इससे पहले आरजेडी नेता मृत्यूंजय तिवारी ने कहा कि जिनको जहर खाना है वे खा लें लेकिन आरजेडी प्रसाद की तरह सीटें नहीं बांटेगी। आपको बता दें कि बिहार में पांच विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट समस्तीपुर के लिए उपचुनाव होना है।
आरजेडी ने चार विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। इस एलान से नाराज होकर कांग्रेस, ‘हम’ और वीआईपी पार्टी जैसे दल आरजेडी का साथ छोड़ चुके हैं और उपचुनाव अकेले लड़ने का एलान कर चुके हैं। यह झगड़ा बढ़ रहा है और जिस तरीके से शिवानंद तिवारी ने बयान दिया है उससे स्पष्ट है कि फिलहाल उपचुनाव को लेकर शुरू हुआ महागठबंधन का बवाल थमने वाला नहीं है।
Comments are closed.