City Post Live
NEWS 24x7

विपक्षी पार्टियों को शिवानंद तिवारी की नसीहत.

बयानों-भाषणों से लोकतंत्र नहीं बचेगा, लोकतंत्र को बचाना है तो संघर्ष के मैदान में उतरना होगा.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : RJD नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि ‘सिर्फ बयानों और भाषणों से लोकतंत्र अब बचने वाला नहीं है. नरेन्द्र मोदी आरएसएस के खांटी स्वयं सेवक हैं. वे लंबे समय तक संघ के प्रचारक रहे हैं. संघ लोकतंत्र में यकीन नहीं करता है. जिस प्रकार मोदी सरकार लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही हैं, स्पष्ट है कि इसे बचाने के लिए संघर्ष का मैदान ही अब एक मात्र रास्ता है.गौरतलब है कि  आरजेडी की राज्य परिषद की बैठक में छह माह पहले कहा था कि विपक्षी पार्टियों को एकजुट करना तराजू पर मेढ़क तौलने जैसा है.

 आरजेडी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार को आश्रम जाने और तेजस्वी को 2025 में सीएम बनाने की बात भी कही थी. अब शिवानंद तिवारी ने कहा है कि ‘लोकतंत्र को बचाना है तो विरोधी दलों को संघर्ष के मैदान में उतरना होगा.”शिवानंद तिवारी की टिप्पणी पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि संघ राष्ट्रवादी संगठन है. संघ के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. नरेन्द्र मोदी संघ के स्वयं सेवक हैं तो यह देश के लिए गर्व का विषय है. दुनिया का सबसे बड़ा स्वयं सेवक संगठन से जुड़ने वाला हर आदमी गर्व से भरा होता है.

प्रेम पटेल ने कहा कि  राजनीति अपने लिए नहीं, देश और समाज के लिए होती है. नरेन्द्र मोदी के लिए देश सर्वोपरि है. वे भारत को परम वैभव की ओर ले जाने में लगे हैं.उन्होंने  कहा कि विरोधी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है. वे अपना वजूद बचाने लिए एकजुट हो रहे हैं लेकिन जनता जिनके साथ होगी उसका कोई क्या बाल बांका करेगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.