City Post Live
NEWS 24x7

CM पर भड़के शिवानंद-‘खुद रिपोर्ट कार्ड जारी नहीं करते और आरजेडी से 15 साल का हिसाब मांग रहे हैं’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

CM पर भड़के शिवानंद-‘खुद रिपोर्ट कार्ड जारी नहीं करते और आरजेडी से 15 साल का हिसाब मांग रहे हैं’

सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू के ‘हिसाब’ लो और हिसाब दो’ वाले पोस्टर पर बिहार की सियासत गरमा गयी है। आरजेडी के कद्दावर नेता शिवानंद तिवारी ने जेडीयू के इस पोस्टर को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार से यह पूछा है कि क्या नीतीश कुमार सियासत में नई परंपरा कायम करने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि काम का हिसाब तो सत्ताधारी दल से मांगा जाता है। शिवानंद तिवारी ने लिया है कि नीतीश जी सियासत में एक नयी परंपरा कायम करने का प्रयास कर रहे हैं। काम का हिसाब तो सत्ताधारी दल से माँगा जाता है। प्रतिपक्षी से हिसाब माँग कर नीतीश यह साबित कर रहे हैं कि सरकार के पंद्रह वर्षों के काम के बदौलत जनता का विश्वास हासिल करने का आत्मविश्वास उनमें नहीं है. इसलिए जो पंद्रह वर्षों से सत्ता के बाहर है उसको सामने खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं.

शिवानंद तिवारी ने लिखा है कि नीतीश कुमार ने बिहार में अगर विकास की नदी बहा दी है तो नीति आयोग उनकी सरकार को नालायक का प्रमाण पत्र क्यों दे रहा है ! यही नहीं, स्मरण होगा, नीतीश जी ने एक परंपरा बनाई थी. जब से उनकी सरकार बनी है तब से नए वर्ष की शुरूआत में वे अपनी सरकार के काम का रिपोर्ट कार्ड जारी करते थे. लेकिन पिछले चार वर्षों से रिपोर्ट कार्ड जारी नहीं हो रहा है. क्यों? इसका अर्थ तो यही निकाला जा सकता है कि स्वयं नीतीश जी को यह यकीन नहीं है कि उनकी सरकार ने जनता को बताने लायक़ कोई ऐसा काम नहीं किया है जिसका रिपोर्ट कार्ड जारी किया जा सके. दरअसल हाल में हुए राज्यों के चुनाव नतीजों से भाजपाई कुनबे का आत्मविश्वास हिल गया है और झारखंड चुनाव के नतीजा ने तो इनकी नींद उड़ा दी है. नीतीश जो बोल रहे हैं वह उसीका नतीजा है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.