City Post Live
NEWS 24x7

PM मोदी को हिंदुत्व का मतलब समझा रहे हैं उद्धव ठाकरे,कहा- आपका विरोध देशद्रोह नहीं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

PM मोदी को हिंदुत्व का मतलब समझा रहे हैं उद्धव ठाकरे,कहा- आपका विरोध देशद्रोह नहीं.

सिटी पोस्ट लाइव : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के बीच एकबार फिर से हिंदुत्व को लेकर घमाशान शुरू हो गया है. शिव सेना के नेता उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि हमारे विचार समान नहीं है. धर्म का इस्तेमाल करना और सत्ता हथियाना मेरा हिंदुत्व नहीं है. मैं एक ऐसा हिंदूराष्ट्र नहीं चाहता जो शांतिपूर्ण न हो. मैं ऐसे हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना नहीं करता.

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनक हिंदुत्व बीजेपी के हिंदुत्व से अलग है. बीजेपी का जिक्र करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे हर समय कहते हैं कि हिंदू राष्ट्र होना चाहिए, लेकिन लोग एक दूसरे को मार रहे हैं. देश में अशांति का माहौल है. ये उनका हिंदुत्व नहीं है. यह वह नहीं है जो सिखाया गया है. जिन लोगों ने सत्ता हथियाने के लिए हिंदुत्व की गलत व्याख्या की, वे हिंदुत्व के हिमायती नहीं है.

सामना में छपे लेख में उद्धव ने कहा, ‘मैंने एनआरसी का विरोध किया मतलब मैं राष्ट्रद्रोही और आपने समर्थन दिया मतलब आप देशभक्त, ऐसा नहीं. आपका समर्थन ही राष्टभक्ति नहीं है और ना ही आपका विरोध राष्ट्रद्रोह है.अरे बाबा, वो एनआरसी आया कि आपको भी नागरिकता सिद्ध करने के लिए उस लाइन में खड़ा रहना होगा. आपके भी मां-बाप या परिवार होंगे, उन्हें भी ये कष्ट उठाना पड़ेगा. इसके अलावा महत्वपूर्ण मतलब, आदिवासियों का क्या होगा? जंगल और पहाड़ों में रहनेवाले आदिवासी कहां से जन्म का सबूत लाएंगे? बताओ जरा. आदिवासियों को जब ये पता चलेगा तब आदिवासी भी सड़क पर उतरेंगे.’

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.