सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोरोना संक्रमित झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन (गुरुजी) को बेहतर इलाज के लिए मंगलवार को रांची से वाया बोकारो होते हुए भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाया गया। उनका बुधवार को गुरुग्राम स्थित मेदांता में इलाज के अलावा हेल्थ चेकअप होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद मंगलवार की शाम मेदांता रांची में उपस्थित रह कर और अपनी देखरेख में गुरुजी को दिल्ली के लिए बोकारो रवाना किया। साथ ही बोकारो रेलवे स्टेशन तक उन्हें ट्रेन में चढ़ाने भी गए। एंबुलेंस से बोकारो ले जाए गए गुरुजी के साथ चिकित्सकों व नर्सों की टीम भी गई है, जो पीपीई किट से लैस हैं। मालूम हो कि दो दिन पूर्व कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 76 वर्षीय गुरुजी को मेदांता रांची में भर्ती कराया गया था। चिंता की बात नहीं, एक साल से उनका रुटीन चेकअप भी नहीं हुआ थामुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुजी को दिल्ली ले जाए जाने के बारे में मीडिया को बताया कि उनका स्वास्थ्य स्थिर है। चिंता की कोई बात नहीं है। उनका मेडिकल हिस्ट्री रहा है। एक साल से उनका मेदांता दिल्ली में रुटीन हेल्थ चेकअप भी नहीं हुआ था। इसलिए वहां बेहतर इलाज के साथ साथ हेल्थ चेकअप भी हो जाएगा।
ट्रेन में मेडिकल टीम भी मौजूद
राजधानी एक्सप्रेस के एक स्पेशल कोच में शिबू सोरेन के साथ एक मेडिकल टीम मौजूद है, जो उनकी सेहत का ख्याल रखेगी। बता दें कि तीन दिन पहले शिबू सोरेन की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से घर में ही डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेशन में उनका इलाज किया जा रहा था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिता शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन के पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। इससे पहले झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन और उनकी पत्नी से पहले उनके आवास के कई कर्मचारी संक्रमित मिले थे। इसके बाद शिबू सोरेन की तबीयत खराब हो गई। शुक्रवार को उन दोनों की जांच कराई गई, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दो महीने पहले चुने गए हैं राज्यसभा सांसद, नहीं ली है शपथबता दें कि दो महीने पहले शिबू सोरेन राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए हैं। स्वास्थ्य कारणों के चलते वे राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण करने दिल्ली नहीं जा पाए थे।
Comments are closed.