City Post Live
NEWS 24x7

शेखपुरा : पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सख्त, तैयारियों पर रखी जा रही पैनी नजर

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा में पांचवे चरण में आयोजित होने बाली आगामी पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए शेखपुरा जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक रखी है. इसी कड़ी के बीच जिलाधिकारी इनायत खान अपने कार्यलय में बैठक कर समस्याओं का जायजा लेने खुद विभिन्न प्रखंडों के दौरे पर हैं और चुनाव में पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए सभी प्रखंडों में चुनाव की तैयारियों पर भी खुद निगरानी रख रही हैं. नामांकन स्थल से लेकर मतगणना केंद्र तक की पूरी व्यवस्था पर उनकी पैनी नजर है. कहीं भी कोई कमी बाकी ना हो इसके लिए वह संबंधित अधिकारियों को लगातार दिशा-निर्देश भी दे रही है.

इसी कड़ी में शेखपुरा पुलिस को भी एसपी कार्तिके के शर्मा के द्वारा कई शख्त दिशा निर्देश दिया गया है. जिसके बाद लगातार चौक चौराहों और गली मोहल्लों पर पुलिस की पैनी नजर बनी है. एसपी द्वारा गठित टेक्निकल टीम भी अपना काम बहुत शख्ती से कर रही है और इस टीम का एक-एक जवान बस्माशों पर भारी पड़ रहा है. शराब की बड़ी-बड़ी खेप को पकड़ा जा रहा है. मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी ने कहा है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर लगातार आपराधिक छवि रखने बालो पर 107 की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, चुनाव शांति पूर्ण कराए जाने के लिए बूथों पर तैनात करने के लिए जवानो की भी पूरी व्यवस्था कर ली गई है.

एसपी ने कहा कि, चुनाव शांतिपूर्ण कराए जाने को लेकर अबतक 7 लोगो पर सीसीए भी लगाया जा चुका है. वहीं, जिले में लगातार चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग भी कराई जा रही है. एसपी ने कहा कि पांचवे चरण में आयोजित होने वाली पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जाय इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और एसपी का दावा है चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न करा लिया जायेगा. बहरहाल, जिलाधिकारी इनायत खान खुद जिस तरह से चुनाव पर नजर रख रहीं है और एसपी कार्तिके शर्मा की नजर अपराधियों पर बनी हुई है, उससे से तो कयास लगाया जा सकता है कि जिलाधिकारी और उनकी टीम, शेखपुरा एसपी और उनकी पुलिस की इस सूझ-बूझ और अपराध पर लगाम लगाने का तरीके से कयास लगाया जा सकता है चुनाव शांतिपूर्ण करा लिया जायेगा.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.