सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना की दूसरी लहर से मची तबाही के बाद लोगों को कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट का डर सता रहा है. महाराष्ट्र में इस वेरिएंट के सबसे अधिक 21 मरीज हैं. फरीदाबाद में पहले मामले के साथ इसकी दिल्ली-एनसीआर में भी एंट्री हो गई है.बिहार में भी इसके पहुँचने का खतरा बना हुआ है. इस बीच कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने ट्वीट कर दुखी लोगों का एक नया वेरिएंट बताया है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर दुखी लोगों के चार वेरिएंट का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा, ‘ दुनिया में चार तरह के दुःखी लोग होते हैं. पहला अपने दुखों से दुखी, दूसरों के दुख से दुखी, तीसरा दूसरों के सुख से दुखी और नया वेरिएंट है बिना बात खामखां मोदी से दुखी!’ हालांकि उनके ट्वीट की आखिरी लाइन को प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ से जोड़कर देखा जा रहा है. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स से मजे लेते हुए उनसे पूछा, ‘किया घर वापसी की तैयारी है.’कुछ लोग इसे शत्रु का मोदी प्रेम बता रहे हैं.
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा काफी लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए थे. पूर्व पीएम अलट बिहार वाजपेयी के साथ लालकृष्ण आडवाणी के खास नजदीक भी रहे. उन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव भी पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा था, लेकिन इसके बाद उनकी लगातार बयानबाजी से मामला बिगड़ गया. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अप्रैल में उन्होंने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. इस बार भी वह पटना साहिब सीट मैदान में उतरे, लेकिन भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने उन्हें हरा दिया. वैसे इसी सीट से भाजपा के टिकट पर ही शत्रुघ्न सिन्हा दो बार सांसद चुने गए थे.लेकिन अब उनके इस मोदी प्रेम को देखकर उनके फिर से बीजेपी में वापसी की अटकलें लगाईं जा रही हैं.
Comments are closed.