City Post Live
NEWS 24x7

कांग्रेस में शत्रुघ्न सिन्हा की ज्वाइनिंग टलते ही, महागठबंधन की प्रेस वार्ता भी रद्द

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

कांग्रेस में शत्रुघ्न सिन्हा की ज्वाइनिंग टलते ही, महागठबंधन की प्रेस वार्ता भी रद्द

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव में महज अब कुछ समय बता है, लेकिन महागठबंधन में रार ख़त्म नहीं हो रहा. इतना ही नहीं जो माहौल महागठबंधन के भीतर बना है, उससे साफ़ लगता है कि गांठ में अब मजबूती बिल्कुल नहीं रही है. वहीँ अब एक नया बवाल शुरू हो गया है. दरअसल महागठबंधन के दोनों प्रमुख दल यानी कांग्रेस और राजद ने आनन-फानन में अपने कार्यक्रम स्थगित कर दिए. इस दौरान बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा की आज कांग्रेस में होने वाली ज्वाइनिंग भी टल गई है साथ ही कांग्रेस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित कर दी.

मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तेजस्वी यादव ने अपनी आज की चुनावी सभा और सारे दौरे रद्द कर दिए साथ ही जीतन राम मांझी भी चुनाव का प्रचार छोड़ पटना लौट रहे हैं. जानकारी के मुताबिक आज शाम ही पटना में तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक बुलाई है. बिहार कांग्रेस के ज्यादातर वरिष्ठ नेताओं ने आलाकमान से संपर्क साधा है और आरजेडी समेत सहयोगियों के रवैये पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है. ऐसे में आसार ऐसे बनने लगे हैं कि महागठबंधन कभी भी टूट सकता है. 

गौरतलब है कि महागठबंधन में दरार का पता तब चला था जब दरभंगा की सीट राजद अपने खाते में करने को उतारू हुए. इतना ही नहीं सीटों पर लम्बे समय तक सिरदर्दी झेलने के बाद कांग्रेस को राजद ने 11 सीटों की जगह 9 सीटें दी. मामला यही ख़त्म नहीं हुआ. जिन सीटों पर कांग्रेस दावा कर रही थी उन सीटों पर राजद और सहयोगी दलों ने ले लिया. जाहिर है कि कभी कौकब कादरी ने कहा था कि प्रधानमंत्री का दवेदार हमारे पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गाँधी हैं, तो बड़े भाई की भूमिका बिहार में कांग्रेस निभाएगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. कल कौकब कादरी का दुःख तब सामने आया जब उन्होंने कल मीडिया से बात करते हुए उन्होंने साफ़ कहा कि औरंगाबाद नहीं दी गई तो काराकाट सीट लेकर रहूँगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.