शत्रु कहाँ से लड़ेगें चुनाव, जबाब – ‘वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां, हम अभी से क्या बतायें

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा गुरुवार को पटना साहिब पहुंचे. केन्द्रीय नेत्रित्व के खिलाफ हमेशा आग उगलने वाले शत्रु आज भी अपने समर्थकों के लिए हीरो ही हैं. पटना के  यहां के नवीन किशोर सिन्हा स्मृति पार्क में उनके समर्थकों ने उनका जोरदार  अभिनंदन किया. लोकतंत्र की हत्या का आरोप अपने प्रधानमंत्री पर लगाने वाले बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने लोकतंत्र पर खूब जमकर लेक्चर झाड़ा . उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र प्रणाली है. इसमे सभी को अपनी राय रखने की पूरी आजादी है.सबको  बोलने का अधिकार है. हमारी पार्टी भी लोकतांत्रिक पार्टी है, इसलिए हमें भी बोलने की छूट है.

बीजेपी सांसद से ने कहा कि मोदी जी हमारे और देश के प्रधानमंत्री है. इसके साथ ही साथ वो हमारे पुराने साथी और मित्र हैं. हम हमसफर भी रहे हैं. अगर हम कोई बात करते हैं तो सबसे पहले ये देखना होगा कि मैं जो बात करता हूं वो जनता के हित की, देश के हित में करता हूं या नहीं. अगर देशहित में करता हूं तो इसका मतलब है कि अपनी पार्टी के हित में बात करता हूं. उसको अलग नजरिये से देखने की किसी को कोई जरूरत नहीं है.जाहिर है सांसद महोदय अपने देश के पीएम को बताना चाहते हैं कि आप लोकतंत्र का गला घोंटकर पार्टी का गला घोंट रहे हैं. अगर वो अनाडी हैं, समझ नहीं पा रहे तो भला इसमे शत्रु भाई का क्या कसूर ?

जब सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पूछा गया कि इस बार चुनाव कहां से लड़ेंगे, पटना साहिब से या फिर दिल्ली से? उनका जबाब था  ‘वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां, हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है.’ उन्होंने कहा कि आने वाला वक्ता बताएगा कि कहां से चुनाव लड़ेंगे ?

Share This Article